शुरू हो चुकी है 200 के नोट की छपाई, चलो अब छुट्टे की Tension ख़त्म होगी

अभी ख़बर आयी थी कि सरकार 50 रुपये के नए नोट लेकर आने वाली है और अब ख़बर आयी है कि 200 के नोटों की छपाई शुरू हो चुकी है. Financial Express में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, नए नोटों की छपाई से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि 200 के नोटों की छपाई शुरू की जा चुकी है.
Source: Business Today  Image is only used for reference
Change की दिक्कत को देखते हुए RBI ने 200 के नोट लाने का फ़ैसले Finance Ministry के साथ लिया. 500 और 2000 के नोट के बीच कोई करेंसी नोट न होने की वजह से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से अभी तक 1000 और 500 के पुराने नोट न जमा कर पाए लोगों को एक और मौका देने की बात कही थी. ज्ञात हो कि पिछले साल 8 नवंबर को प्रधानमन्त्री मोदी ने देर रात घोषणा कर 1000 और 500 के नोटों को Illegal घोषित कर दिया था.
200 के नोट में एडवांस्ड सिक्योरिटी फ़ीचर भी होंगे ताकि इनके जाली नोट न बन पाएं.