'ब्लू व्हेल' का कहर जारी, देखें दो लड़कियों के सुसाइड का Live वीडियो


भारत में एक ऐसे गेम की एंट्री हो चुकी है जिसे खूनी गेम भी कहा जाता है। आए दिन ब्लू व्हेल के जाल में बच्चों के सुसाइड करने की खबरें सामने आ रही हैं।

http://i.dailymail.co.uk/i/pix/2017/02/27/16/3DC4A25800000578-0-image-a-44_1488214361055.jpg

लड़कियों ने दे दी जान
वहीं अब सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गेम की आखिरी स्टेज को पूरा करने के चक्कर में दो लड़कियों ने जान दे दी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि गेम के 50 स्टेज के बाद दो लड़कियों ने बिल्डिंग की 7वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। बिल्डिंग के नीचें लोगों ने लड़कियों को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं रुकी। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसको तेजी से शेयर किया जा रहा है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि यह वीडियो कहां का है।

अब लगेगी मौत के खेल पर रोक
वहीं अब केंद्र सरकार ने ऑनलाइन कंप्यूटर एवं मोबाइल गेम ब्लू व्हेल चैलेंज खेलने वाले बच्चों पर दुष्प्रभावों की शिकायत के बाद इस गेम पर रोक लगाते हुए प्रमुख सर्च इंजन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यह गेम डाउनलोड करने संबंधी लिंक हटाने को कहा है। इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सर्च इंजन गूगल इंडिया, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और याहू इंडिया के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को ब्लूव्हेल चैलेंज गेम को डाउनलोड करने की सुविधा या इससे जुड़ा कोई लिंक अपने प्लेटफॉर्म से तुरंत हटाने का आदेश दिया है।