पीएम मोदी ने की नेपाल के प्रधानमंत्री से बात, बाढ़ से निपटने में मदद की पेशकश की

PM Modi calls up Nepal PM Sher Bahadur Deuba, offers help to deal with flood

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को नेपाल के अपने समकक्ष शेर बहादुर देउबा से टेलीफोन पर बात की और बाढ़ की स्थिति से निपटने में भारत की ओर से हर संभव मदद देने की पेशकश की. नेपाल में बड़े पैमाने पर बाढ़ और भूस्खलन की वजह से करीब 120 लोगों की मौत हो गई है और 35 लोग लापता है . भारी बारिश की वजह से वहां 60 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.


प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, ‘‘ प्रधानमंत्री ने हाल में आई भारी बाढ़ में लोगों के मारे जाने पर शोक प्रकट किया और इस स्थिति से निपटने में हर संभव राहत सहायता प्रदान करने की बात कही. ’’