रेप केस में फैसले से पहले बोले राम रहीम, ‘कोर्ट जरुर जाऊंगा, मेरे समर्थक शांति बनाए रखें’. अगर मैने गलती की है तो सजा भी मिलनी चाहिए. राम रहीम ने कहा मैं कोर्ट के फैसले के साथ हु



2002 में साध्वी से रेप केस में पंचकूला की सीबीआई अदालत कल फैसला सुनाएगी. इस फैसले से पहले डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह कल कोर्ट जरुर जाएंगे. बता दें कि अदालत ने खुद राम रहीम को पेश होने का निर्देश भी दिया है.

समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की
बाबा राम रहीम ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वह शांति बनाए रखें. बाबा राम रहीम ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा है, ‘’हमने सदा कानून का सम्मान किया है. अगर मैने गलती की है तो सजा भी मिलनी चाहिए. मैं क़ानून का पालन करते हुए कोर्ट ज़रूर जाऊंगा. उन्होंने कहा मैने साध्वियों से ना सिर्फ बलात्कार किया बल्कि उन्हें डराया धमकाया भी था. मैं कोर्ट के फैसले के साथ हु. मैं अपने सभी भक्तो का दोषी हु जिन्होंने मुझको पिता कहा और मैने अपनी बेटियों का  बलात्कार किया. सभी शान्ति बनाए रखें.’’

बता दें कि रेप केस पर फैसले से पहले पूरे हरियाणा और पंजाब के डेरा समर्थक पंचकूला में जमा हो रहे हैं. सिर्फ पंचकूला ही नहीं, बल्कि हरियाणा और पंजाब के कई और शहरों में भी डेरा के इन उग्र समर्थकों से निपटना पुलिस-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है.
फरीदकोट में पेट्रोल, डीजल जमा करने की खबर
पंजाब के फरीदकोट में डेरा सच्चा सौदा समर्थकों के पेट्रोल, डीजल और धारदार हथियार जमा करने की जानकारी भी पुलिस को मिली है.  हरियाणा के पानीपत में पुलिस की चेकिंग के दौरान गाड़ियों से डंडे और दूसरे हथियार बरामद हो रहे हैं.
यही वजह है कि पंजाब और हरियाणा में भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. पंजाब के लुधियाना समेत कई शहरों में बाहर से आने-जाने वाले रास्ते सील करने पड़े हैं.  पंजाब-हरियाणा के साथ-साथ चंडीगढ़ का प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है.
क्या है पूरा मामला ?
साल 2002 में बाबा गुरमीत राम रहीम पर साध्वियों के यौन शोषण के आरोप लगे थे. इसके बाद इसकी जांच हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी थी. एक साध्वी ने राम रहीम पर यौन शौषण का आरोप लगाते हुए एक पत्र मीडिया, पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, पीएम के नाम जारी किया था. इसके बाद हाई कोर्ट ने 24 सितंबर 2002 को सीबीआई को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा था.
साल 2007 में CBI ने जांच पूरी कर रिपोर्ट स्पेशल कोर्ट को सौंपी
इस केस में सीबीआई ने 28 लोगों की गवाही ली थी. 2007 में सीबीआई ने हाईकोर्ट में हत्या और बलात्कार के मामलों में अपनी रिपोर्ट भी पेश कर दी थी. जिसके बाद साल 2008 में अंबाला में सीबीआई की विशेष अदालत में आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत बाबा के खिलाफ आरोप तय कर दिए गए थे. सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में कहा था कि बाबा राम रहीम ने साध्वियों से ना सिर्फ बलात्कार किया बल्कि उन्हें डराया धमकाया भी था कत्ल के आरोप में डेरा सच्चा सौदा के कर्मचारियों समेत नौ लोगों के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की गई थी.

राम रहीम ने साध्वियों से ना सिर्फ बलात्कार किया बल्कि उन्हें डराया धमकाया भी था