भक्त ने भगवान वेंकेटेश्वर के मंदिर पर चढ़ाई 1008 सोने के सिक्कों वाली 8.36 करोड़ की सहस्र नाम माला

मंदिरों में भक्त अपनी श्रद्धा और भक्ति से कई तरह के चढ़ावे चढ़ाते हैं. कई बार ये सोने-चांदी पैसों तक ही सीमित नही रहते. देश में कुछ भक्तों ने अपने शरीर के अंगों को भी काटकर देवालयों में चढ़ाया है. देश में ऐसे कई मंदिर हैं जहां हर साल करोड़ों के चढ़ावे चढ़ाये जाते हैं.
Source: Sanjeevani Today
एक भक्त ने आंध्र प्रदेश स्थित, भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में लगभग 8.36 करोड़ की सहस्र नाम माला दान की है. 9 दिनों तक चलने वाले ब्रह्मोत्सव त्यौहार के पहले दिन भक्त ने माला चढ़ाई.
इस माला का वज़न लगभग 28 किलो है और इसमें 1008 सोने के सिक्के लगे हैं. हर सिक्के पर भगवान वेंकटेश्वर का नाम लिखा है.
Source: Daily Hunt
बताया जा रहा है कि भक्त एम.रामलिंगा.राजू एक Entrepreneur है और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के सामने ये विशाल माला भगवान को अर्पित की गई.