आदित्य पंचोली फिल्म 'रेस 3' में करेंगे विलेन का कैरेक्टर प्ले

aditya pancholi will return as the villain

बॉलीवुड फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीज और डेजी शाह का नाम तो इस फिल्म में फाइनल हो चुका है, लेकिन अभी इसमें एक और एक्टर कास्ट किया जाना है। रेमो डिसूजा के डायरैक्शन में बन रही इस फिल्म में सलमान को कास्ट करने बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा को अप्रोच किया गया था, लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट उन्हें पसंद नहीं आई थी। उन्होंने ये ऑफर रिफ्यूज कर दिया। इसके बाद इस रोल के लिए आदित्य रॉय कपूर से बातचीत चल रही है, लेकिन अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है। वहीं, अब सुनने में आ रहा है कि मेकर्स ने आदित्य पंचोली को इस फिल्म के लिए साइन कर लिया है, जो इसमें विलेन का रोल प्ले करेंगे।  बता दें कि आदित्य 'रेस 2' में भी विलेन के रोल में नजर आ चुके हैं और अब इस अपकमिंग प्रोजेक्ट में भी नजर आएंगे।