छत्तीसगढ़ की युवती से दुष्कर्म के आरोप में फंसा राजस्थान के अलवर में दिव्य धाम का संचालक रामानुजाचार्य स्वामी कौशलेंद्र प्रपन्नाचारी फलाहारी को राजस्थान पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के डर से वह अलवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती था जहां से डिस्चार्ज होने के बाद उसे काबू कर लिया गया। बिलासपुर की एक महिला ने फलहारी बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया था।
कमरे से मिला लैपटॉप और सीडी
पीड़िता को सुबह फिर मधुसूदन आश्रम ले जाया गया जहां फलाहारी महाराज के कक्ष और आश्रम के अन्य कमरों की तस्दीक कराई गई। चौंकाने वाली बात ये है कि पीड़िता ने जिस कमरे में आरोप लगाए थे वहां से तलाशी के दौरान महिलाओं के आभूषण बरामद हुए हैं। पुलिस ने कमरे से लैपटॉप और कुछ सीडी भी जब्त की हैं। साथ ही आश्रम के सीसीटीवी पैनल की हार्ड डिस्क से भी जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पीड़िता के पिता मीडिया से रूबरू
पीड़िता के पिता मीडिया से भी रूबरू हुए और उन्होंने फलाहारी को मायावी बाबा बताया। उन्होंने कहा कि फलाहारी महाराज अपने आप को बड़े-बड़े नेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर भोले श्रद्धालुओं को फंसाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि इस मायावी साधु से अब नई पीढ़ी समझ गई है और उन्होंने बेटी द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इससे कम से कम और लोग तो इस मायावी साधु के चक्कर में नहीं आएंंगे।