आतंक के मसीहा पाकिस्तान को भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कड़ा संदेश दिया है. सेनाध्यक्ष ने कहा है कि तुम सरहद पार कर आओ हमें तुम्हें जमीन में ढाई फीट नीचे गाड़ते रहेंगे.
सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने कहा, “आतंकवादी
तैयार बैठे हैं और हम भी उनके लिए इस तरफ तैयार बैठे है. हम उन्हें ढाई फुट
जमीन के नीचे भेजते रहेंगे. सर्जिकल स्ट्राइक से एक संदेश हमने दिया था.
अगर जरूरत पड़ी तो फिर एक बार सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे.”
सेनाध्यक्ष का बयान ऐसे समय आया है जब
भारतीय सेना के तेवर से आतंकियों में हड़कंप मचा है. इस साल अब तक भारतीय
सेना 150 के करीब आतंकियों को जमीन के ढाई फीट नीचे पहुंचा चुकी है.
उरी हमले के बाद 29 सितंबर 2016 को भारत
ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों के कैंप को तबाह किया था.
सर्जिकल स्ट्राइक के एक साल पूरा होने से ठीक पहले सेना प्रमुख ने फिर
सर्जिकल स्टाइक की चेतावनी दी.
29 सितंबर 2016 को भारत ने सर्जिकल
स्ट्राइक की थी. उरी हमले के बाद भारत की ओर से ये जवाबी कार्रवाई थी.
सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय सेना ने LoC पर आतंकियों के 7 ठिकानों को
निशाना बनाया था. और इस ऑपरेशन में 30 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया था.