प्लेबॉय को किया मना तो इस मैग्जीन के लिए डेनिस वैन ने उतारें कपड़े, तस्वीरें आपको कर देंगी मदहोश

playboy is forbidden to play dennis van for this magazine

हॉलीवुड सिंगर और डांसर डेनिस वैन ने हाल ही में अपने पोटोशूट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने प्लेब्वॉय की मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाने से साफ इंकार कर दिया था। जिसके चलते वह आज तक पछता रही हैं। 
PunjabKesari
इस इंटरव्यू में 91 साल के हेफनर के बारे में बात की गईं जिनकी बीते दिन निधन हो चुका है। प्लेबॉय मैगजीन की शुरुआत 60 साल पहले 1953 में हुई थी। प्लेबॉय 43 मिलियन डॉलर की कंपनी है।
PunjabKesari
प्लेबॉय मैगजीन की शुरुआत 60 साल पहले 1953 में हुई थी। ये मैगजीन अपने कॉन्टेंट को लेकर पुरुषों के बीच काफी लोकप्रिय है। यह मैगजीन आर्टिकल्स के अलावा खूबसूरत महिलाओं के लिए हमेशा जानी जाती हैं।
PunjabKesari
डेनिस ने बताया कि उनको न्यूड फोटोशूट के लिए $ 1 मिलियन देने की बात की गई थी जिसकी लगभग कीमत 745,000 पाउंड हैं। लेकिन डेनिस ने इस अॉपर को ठुकरा दिया। उन्होंने बताया कि मैनें कुछ लड़को के साथ बोल्ड पोटोशूट करवाया है लेकिन कभी न्यूड नहीं। जिसके चलते उन्होंने मना कर दिया।
PunjabKesari
बता दें कि इसके बाद डेनिस ने यू एस की एक मैग्जीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आईं है। इन तस्वीरों में डेनिस वैन बिना कपड़ो के नजर आ रही है। उन्होंने अपने प्राइवेट पार्टस को अपने हाथों से ढक रखा है। उनका एेसा लुक फैंस के दिलों में आग लगा देने वाला है। डेनिस इन तस्वीरों में काफी हॉट लुक में नजर आ रही है। तस्वीरें खिंचवाते हुए वह काफी मस्ती करते हुए भी नजर आ रही हैं।
PunjabKesari