गहरी खाई में गिरी एसयूवी, 3 की मौत, 1 घायल

गहरी खाई में गिरी एसयूवी, 3 की मौत, 1 घायल

श्रीनगर:जम्मू हाईवे पर रामबन के पास एक एसयूवी गाड़ी गहरी खाई में गिर गई जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। गाड़ी जस्टिस एम के हंजूरा की थी। हांलाकि जस्टिस हंजूरा उस समय गाड़ी सवार नहीं थे। अधिकारिक जानकारी के अनुसार एसयूवी जेके02बीबी 6686 रामबन के पास सेरी में फिसलकर खाई में जा गिरी। क्विक रियेएक्शन टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य चलाया और चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया पर चार में से तीन ने अपने घावों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया।
यह गाड़ी श्रीनगर से जम्मू की तरफ आ रही थी। बताया गया है कि मृतक हाई कोर्ट के कर्मचारी थे। वहीं जस्टिस हंजूरा भी जल्द जम्मू पहुंच रहे हैं।