हनीप्रीत को भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया शुरू, प्रॉपर्टी की जाएगी कुर्क

Process started to declare Honeypreet a fugitive, properties to be attached

हरियाणा पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसां को भगोड़ा अपराधी घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की है. इसके साथ ही समुदाय के कुछ दूसरे पदाधिकारियों को भगोड़ा अपराधी घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की है.
इसके अलावा पुलिस ने हनीप्रीत और डेरा के प्रमुख पदाधिकारियों आदित्य इंसां और पवन इंसां की संपत्ति कुर्क करने का फैसला किया है. सिरसा में बातचीत में शनिवार को हरियाणा के डीजीपी बी एस संधू ने कहा, ‘‘दो से तीन लापता लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई. हम लोगों ने उनको भगोड़ा अपराधी घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की है. उनकी निजी संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा…ये लोग हैं आदित्य इंसां, पवन इंसां और हनीप्रीत इंसां.’’
डीजीपी ने कहा, ‘‘मैं उनको आगाह करना चाहता हूं कि उनको पुलिस के सामने पेश होना चाहिए और जांचकर्ताओं को अपने पक्ष से अवगत कराना चाहिए.’’ पुलिस महानिदेशक ने कहा कि बलात्कार के मामले में राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में हनीप्रीत और दूसरे दो को गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चेतावनी जारी की गई है और टीम छापेमारी कर रही हैं.
डीजीपी ने कहा कि 25 अगस्त तक हनीप्रीत पर कोई मामला दर्ज नहीं था लेकिन डेरा पदाधिकारी सुरिंदर धीमान की गिरफ्तारी के बाद उसकी भूमिका संदेह के घेरे में आ गई. संधू ने कहा, ‘‘इसलिए मामला दर्ज किया गया है और उसको गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं.’’ राम रहीम से हनीप्रीत के बारे में पूछताछ किए जाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर डीजीपी ने कहा कि जरूरत के अनुसार किसी से भी पूछताछ की जाएगी.