हनीप्रीत को लेकर बलात्कारी राम रहीम से हो सकती है पूछताछ और डेरा सच्चा सौदा को बंद कराया जा सकता है: DGP

हनीप्रीत को लेकर राम रहीम से हो सकती है पूछताछः DGP

फतेहाबाद की पुलिस लाइन में डी.जी.पी. बीएस संधू ने एक प्रैस वार्ता में कहा कि हनीप्रीत को पकड़ने को लेकर हरियाणा पुलिस की ओर से काफी तेज कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि समय आने पर बलात्कारी बाबा राम रहीम से भी हनीप्रीत को लेकर पूछताछ की जाएगी। जल्द ही हनीप्रीत पर इनाम पर भी घोषणा रखी की जा सकती है। डी.जी.पी. ने फरार हनीप्रीत को पुलिस के सामने पेश होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पेश नहीं होने पर डेरे के फरार लोगों की संपति को अटैच किया जाएगा। डी.जी.पी. ने कहा कि उन्हें राजस्थान पुलिस पर हनीप्रीत को बचाने का शक है। डी.जी.पी. ने रोहतक जेल का जायजा लेकर सुरक्षा बंदोबस्त भी चैक करने की बात कही और सभी तरह के सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता बताए हैं।

उन्होंने पंचकूला में राजस्थान पुलिस के जवान को नोटिस किए जाने की कार्रवाई का हवाला देते हुए कहा कि गुरूसर मोडिया स्थित डेरा राजस्थान में है और वहां की कार्रवाई राजस्थान पुलिस की बनती है। डी.जी.पी. ने साफ किया कि गुरूसर मोडिया में सर्च ऑप्रेशन के दौरान मौजूद दिखी जेड सिक्योरिटी के जवानों में हरियाणा पुलिस का कोई जवान शामिल नहीं था। अगर फिर भी किसी की भागीदारी पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं हनुमानगढ़ स्थित अपने रिश्तेदारों के यहां हनीप्रीत के पहुंचने और वहां रूकने के दौरान मौजूद सिक्योरिटी के सवाल पर भी डी.जी.पी. ने कहा कि हनीप्रीत की सुरक्षा में कोई भी जवान हरियाणा पुलिस का नहीं है।

इससे पहले भी डी.जी.पी. बी.एस. संधू का कहा था कि अगर हनीप्रीत बेकसूर है तो उसे पुलिस से छिपने या भागने की जरूरत नहीं। वह पुलिस जांच में शामिल होकर सहयोग कर सकती है।