रवीना टंडन ने 13 साल छोटे एक्टर के साथ दिए एेसे सीन, सेंसर बोर्ड ने रिलीज के बाद लगाई रोक

raveena tandon film shab based on homosexuality

बॉलीवुड पॉपुलर एक्ट्रैस रवीना टंडन अपने मस्त-मस्त गाने से काफी फेमस हुई थी। हाल ही में रवीना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है कि उन्होंने 13 साल छोटे युवक के साथ ऐसे सीन क‌िए हैं, कि सेंसर बोर्ड ने उनकी फिल्म पर रिलीज के बाद रोक लगा दी है।
PunjabKesari
इसी साल 14 जुलाई को रिलीज हुई रवीना टंडन की फिल्म 'शब' के टीवी टैलीकास्ट पर सैंसर बोर्ड ने रोक लगा दी है। सेंसर बोर्ड का कहना है कि फिल्म में होमोसेक्सुएलिटी और एक्सट्रा मैरिटल अफेयर्स जैसे मामलों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है। इसके साथ ही सेंसर ने इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट देने से इन्कार कर दिया है।
PunjabKesari
इस पर फिल्म के निर्देशक ओनिर ने 'माई ब्रदर निखिल' और 'मूनलाइट' जैसी फिल्मों का उदाहरण पेश किया है।उनका कहना है कि ये दोनों फिल्में भी होमोसेक्सुएलिटी के मुद्दे पर ही बनीं थी और टीवी पर भी दिखाई गई थी। फिर 'शब' का टीवी टेलीकास्ट क्यों नहीं किया जा सकता।
PunjabKesari
फिल्म की प्रोड्यूसर शीतल तलवार का कहना है कि फिल्म को रिजेक्ट कर देना काफी बेतुका है। अगर सेंसर के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने फिल्म को रिजेक्ट किया होता, तो सब उनके खिलाफ खड़े हो जाते। मगर अब कुछ नहीं कहा जा रहा है।
PunjabKesari
बता दें कि पहले इस फिल्म को कुछ ऑडियो कट्स के साथ A सर्टिफिकेट दिया गया था। रवीना टंडन के अलावा फिल्म में आशीष बिष्ट भी अहम रोल में हैं।


PunjabKesari

PunjabKesari