उत्तर कोरिया के साथ तनाव कम करने में मदद करे अमेरिका: दक्षिण कोरिया

South Korea appeals the United States to help decrease tensions with the North Korea

दक्षिण कोरिया ने अमेरिका से अनुरोध किया है कि वह उत्तर कोरिया के साथ तनाव कम करने में मदद करे. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर उत्तर कोरिया ने युद्ध का ऐलान करने का आरोप लगाया है जिसके बाद दक्षिण कोरिया ने वॉशिंगटन से यह आग्रह किया है.
दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री कांग क्युंग वा ने वॉशिंगटन में कहा ‘‘बहुत हद तक संभव है कि उत्तर कोरिया फिर से उकसावे की कार्रवाई को अंजाम दे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम, कोरिया और अमेरिका स्थिति को संभालें ताकि तनाव को और अधिक बढ़ने से रोका जा सके या दुर्घटनावश ही सही, कोई सैन्य टकराव न होने पाए. इससे स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है.’’