ये जनाब 14 साल की उम्र में पढ़ाते हैं गणित

ये जनाब 14 साल की उम्र में पढ़ाते हैं गणित

कुछ बच्चे अपनी प्रतिभा के बल पर अपनी पहचान गढ़ते हैं. ऐसे ही हैं याशा एस्ले. 14 साल की उम्र में वो इंग्लैंड की लीसेस्टर यूनिवर्सिटी में गणित काे प्रोफेसर बने हैं.

खबरों के मुताबिक याशा को यूनिवर्सिटी में गणित पढ़ने और पढ़ाने वाले सबसे कम उम्र के प्रोफेसर बने हैं.

गणित में अविश्वसनीय ज्ञान देख उसके परिजन उसे मानव कैल्कुलेटर कहते हैं. याशा के पिता मूसा एस्ले रोजाना उसे कार से यूनिवर्सिटी तक छोड़ने जाते हैं और बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हैं.

वह अपने डिग्री कोर्स पूरा करने के करीब है और इसके बाद पीएचडी करने की तैयारी में हैं.