नवंबर 2016 में हुई नोटबंदी के बाद लोगों की जेब में रहने वाले तमाम नोटों की रंग, रूप और आकार बदल चुके है। 2000 का नया गुलाबी नोट आया तो पांच सौ के हरे नोट भी आए, देखते ही देखते 200 का नारंगी और 50 का फिरोज़ी नोट भी आ गया। अब इस कड़ी में अगला नंबर 100 रुपए के नोट का है।
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक 2018 में 200 रुपए के नोट की छपाई खत्म होने के बाद आर.बी.आई। 100 रुपए का नया नोट छापना शुरू कर देगी। इन नए नोटों की डिज़ाइनिंग भी नई सीरिज़ के बाकी नोटो की तर्ज पर की जाएगी मगर उनका साइज़ पुराने नोटों के जैसा ही रहेगा।
ये होगी इस नोट की खासियत
सरकार की तरफ से 100 रुपए के जो नए नोट छापे जाएंगे, उनके आकार में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। ऐसा करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि छपाई के बाद पहले दिन से ही 100 रुपए के नए नोट ए.टी.एम. में आ जाएं और एटीएम को नए नोट के हिसाब से कैलिबरेट करने की जरूरत ना रहे। आपको बता दें कि एटीएम में कुल चार कैसेट होते हैं, जिनमें से एक में सिर्फ 100 रुपए के नोट रखे जाते हैं।
बाजार में 6 महीने तक आएगा 200
नोटबंदी के बाद से अब तक सरकार 500, 2000, 200 और 50 रुपए के नए नोट जारी कर चुकी है। 100 के नए नोटों की छपाई 200 के नोटों की छपाई के बाद ही शुरू होगी। सूत्रों ने बताया है कि 200 रुपए के नोटों को तेजी से बाजार में सर्कुलेट होने में अभी करीब 6 महीने का समय लग सकता है। 200 रुपए के कितने नोट छापे जाएंगे, इसका फैसला बैंकों की तरफ से आ रही मांग के हिसाब से किया जाएगा।

नोट बाजार में 100 रुपए के नोट सिर्फ 20 फीसदी हैं, वहीं दूसरी ओर 500 रुपए के नोटों की कुल नोटों के सर्कुलेशन में 43.6 फीसदी की हिस्सेदारी है। यह आंकड़े भारतीय स्टेट बैंक की एक रिपोर्ट से सामने आए हैं। 100 और 500 रुपए के नोटों के बीच कोई नोट नहीं था, इसलिए सरकार ने 200 रुपए का नोट जारी कर दिया है।
सरकार की तरफ से 100 रुपए के जो नए नोट छापे जाएंगे, उनके आकार में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। ऐसा करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि छपाई के बाद पहले दिन से ही 100 रुपए के नए नोट ए.टी.एम. में आ जाएं और एटीएम को नए नोट के हिसाब से कैलिबरेट करने की जरूरत ना रहे। आपको बता दें कि एटीएम में कुल चार कैसेट होते हैं, जिनमें से एक में सिर्फ 100 रुपए के नोट रखे जाते हैं।
बाजार में 6 महीने तक आएगा 200
नोटबंदी के बाद से अब तक सरकार 500, 2000, 200 और 50 रुपए के नए नोट जारी कर चुकी है। 100 के नए नोटों की छपाई 200 के नोटों की छपाई के बाद ही शुरू होगी। सूत्रों ने बताया है कि 200 रुपए के नोटों को तेजी से बाजार में सर्कुलेट होने में अभी करीब 6 महीने का समय लग सकता है। 200 रुपए के कितने नोट छापे जाएंगे, इसका फैसला बैंकों की तरफ से आ रही मांग के हिसाब से किया जाएगा।
नोट बाजार में 100 रुपए के नोट सिर्फ 20 फीसदी हैं, वहीं दूसरी ओर 500 रुपए के नोटों की कुल नोटों के सर्कुलेशन में 43.6 फीसदी की हिस्सेदारी है। यह आंकड़े भारतीय स्टेट बैंक की एक रिपोर्ट से सामने आए हैं। 100 और 500 रुपए के नोटों के बीच कोई नोट नहीं था, इसलिए सरकार ने 200 रुपए का नोट जारी कर दिया है।