30 महिलाओं को HIV संक्रमित करने वाले को 24 साल की जेल

HIV

इटली के वालेंटीनो तलुटो को 30 महिलाओं को HIV से संक्रमित करने का दोषी पाया गया है. दरअसल वालेंटीनो तलुटो ने खुद के HIV संक्रमित होने की जानकारी के बाद भी जानबूझकर 53 महिलाओं के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाए, जिसके बाद इनमें से 30 महिलाएं HIV संक्रमित हो गईं.

समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, संबंध बनाते हुए जब कोई उन्हें कंडोम के इस्तेमाल के लिए कहता, तब वो या तो कंडोम से एलर्जी होने की बात कहते या फिर ये बहाना बनाते कि उन्होंने हाल ही में एचआईवी टेस्ट कराया है. इनमें से एक लड़की के साथ जब उनका रिश्ता शुरू हुआ, तब उसकी उम्र सिर्फ 14 साल थी.
जब कुछ महिलाओं को खुद के एचआईवी संक्रमित होने की जानकारी मिली और उन्होंने तालुटो से सवाल किया तो उसने इस बात से इंकार किया कि वो एचआईवी संक्रमित है.

डेटिंग साइट का इस्तेमाल –

तालुटो महिलाओं से संबंध बनाने के लिए सोशल नेटवर्किंग और डेटिंग साइट पर ‘हार्टी स्टाइल’ के नाम से पेश करता था. तालुटो के महिलाओं के साथ बनाए असुरक्षित संबंधों की वजह से तीन पुरुष और एक बच्चा भी एचआईवी संक्रमण की चपेट में आ गए.
अभियोजन पक्ष ने तालुटो के लिए उम्रकैद की मांग की थी. लेकिन उसे 24 साल जेल की सजा हुई.