अमेरिका: लापता भारतीय बच्ची के लिए लोगों ने की प्रार्थना

अमेरिका: लापता भारतीय बच्ची के लिए लोगों ने की प्रार्थना

अमेरिका में सैकड़ों लोगों ने ह्यूस्टन में आयोजित एक कार्यक्रम में तीन वर्षीय भारतीय बच्ची की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना की. वो करीब दो हफ्ता पहले टेक्सास राज्य के रिचर्डसन शहर से लापता हो गई थी.

शेरिन मैथ्यूज सात अक्तूबर को लापता हो गई थी. उसे गोद लेने वाले पिता वेस्ले मैथ्यूज ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दूध नहीं पीने के दण्डस्वरूप सुबह तीन बजे उसे अपने घर के बाहर छोड़ दिया था.

ख़बरों के मुताबिक दिव्यांग बच्ची को भारतीय मूल के दंपति ने बिहार के नालंदा जिले के एक एनजीओ से पिछले साल गोद लिया था.

शेरिन की सुरक्षित वापसी के लिए शनिवार को एक जुलूस निकाला गया. एक पादरी ने मैथ्यूज के घर के बाहर एक बोर्ड लगाया, जिसमें बच्ची के माता-पिता से सच बताने का आग्रह किया गया है.