बॉलीवुड इंडस्ट्री के जानेमाने फिल्म निर्देशक और एक्टर लेख टंडन का आज
निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक 88 वर्षीय लेख अपने पवई स्थित घर पर
थे जब आज शाम 5.45 मिनट पर उनका निधन हुआ।
उनका अंतिम संस्कार सोमवार को मुंबई में होगा। पृथ्वीराज कपूर की
प्रेरणा से बॉलीवुड में कदम रखने वाले लेख फ़कीर चंद टंडन ने कई फिल्मों के
साथ दिल दरिया , फिर वही तलाश और फरमान जैसे टीवी सीरियल्स का भी निर्देशन
किया।
उन्होंने शाहरुख़ खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस, स्वदेस और पहेली , आमिर
खान की रंग दे बसंती और अजय देवगन की हल्ला बोल सहित कई फिल्मों में काम
किया। इस खबर से बॉलीवुड में शौक का माहौल है।
लेख का जन्म 1929 में लाहौर में हुआ था। उन्होंने बॉलीवुड की कई सारी
फिल्मों का निर्देशन किया। इसके अलावा उन्होंने टीवी सीरियल्स में भी काम
किया।