हनीप्रीत ने अपने वकील से कहा कि पुलिस उसे टार्चर कर रही है। उसने कोर्ट
में पेशी के समय भी कहा कि पुलिस उसे परेशान कर रही है। हनीप्रीत के इस
बयान के बाद पुलिस अधिकारियों को सफाई देनी पड़ी। जिसके बाद पुलिस हनीप्रीत
से साथ नरमी बरत रही है। पुलिस का मानना है कि जब उसके पकड़े जाने की आशंका
थी, तभी वकीलों ने पहले से ही उसे सिखा-पढ़ा दिया।
पुलिस को मिला हनीप्रीत के एक मोबाइल का सुराग
हनीप्रीत को पंचकूला पुलिस की टीम गत दिवस हरियाणा के कुछ जिलों में लेकर गई। पुलिस ने तीन जगहों पर चेंकिंग की लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। रोहतक अौर फतेहाबाद के पास उन जगहों को खंगाला गया, जहां हनीप्रीत सिरसा के बाद रुकी थी। वहीं पुलिस को हनीप्रीत के एक मोबाइल का सुराग मिल गया है। यह मोबाइल अब किसी अौर के पास रखवाया गया है। पुलिस को उस शख्स की जानकारी हो गई अौर अब उससे कॉन्टैक्ट किया जा रहा है।
पुलिस को मिला हनीप्रीत के एक मोबाइल का सुराग
हनीप्रीत को पंचकूला पुलिस की टीम गत दिवस हरियाणा के कुछ जिलों में लेकर गई। पुलिस ने तीन जगहों पर चेंकिंग की लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। रोहतक अौर फतेहाबाद के पास उन जगहों को खंगाला गया, जहां हनीप्रीत सिरसा के बाद रुकी थी। वहीं पुलिस को हनीप्रीत के एक मोबाइल का सुराग मिल गया है। यह मोबाइल अब किसी अौर के पास रखवाया गया है। पुलिस को उस शख्स की जानकारी हो गई अौर अब उससे कॉन्टैक्ट किया जा रहा है।