बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान का कहना है
कि प्रसिद्धि, सफलता और स्टारडम खोने की वो बिल्कुल चिंता नहीं करते.
लगातार सफल और सुपरहिट फिल्मों के चलते आमिर ने कमर्शियल फिल्मों का
व्याकरण ही बदल दिया है और इंडस्ट्री में अपने लिए एक खास मुकाम बना चुके
हैं.
एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा, ‘‘मुझे
स्टारडम खोने का डर नहीं है. मैं बिल्कुल साफ हूं कि मैं यह सब खोने जा रहा
हूं. इसको लेकर मेरे दिमाग में कोई संदेह नहीं है कि एक दिन वो भी होगा जब
ये मेरे पास नहीं होगा. तो फिर डर किस बात का? एक दिन निश्चित रूप से हम
सबकी मौत भी आने वाली है. सृजनशीलता भी एक समय तक ही रहती है और अंत में यह
भी खत्म हो जाती है.’’
‘‘यह ब्रह्मा, विष्णु और महेश की एक
प्राकृतिक प्रक्रिया है. जिसका भी वजूद है वह एक दिन नष्ट हो जायेगा. मैं
भी यह सब खो दूंगा, यकीनन.’’
आमिर ने कहा कि उन्हें यह सोचकर नींद नहीं
आती कि वह फिल्म बनाने के मुश्किल काम को सही से पूरा कर रहे हैं या नहीं.
उन्होंने कहा, ‘‘हम जो हासिल करना चाहते हैं, क्या वो कर लिया है? मेरा
सबसे बड़ा डर यही है. हमें यहां कुछ गलत नहीं करना चाहिए. क्या मैं अपनी
रचनात्मकता खो दूंगा? निश्चित तौर पर ऐसा होगा. क्या मैं अपनी शोहरत खो
दूंगा? सौ प्रतिशत ऐसा होगा. इसे लेकर कोई सवाल नहीं उठता. यह समय तय करता
है.’’
पिछले दशक में 52 साल के अभिनेता ने ‘3
इडियट्स’, ‘पीके’, ‘धूम 3’ और ‘दंगल’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. इन
फिल्मों ने न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी सफलता के नए कीर्तिमान
कायम किए हैं.
बहरहाल, आमिर को लगता है कि वह कभी उन फिल्मों से बड़े नहीं हो सकते जिनका वह हिस्सा हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘फिल्में स्टार बनाती हैं.
इसका उल्टा नहीं होता. मैं कभी यह दावा नहीं कर सकता कि कोई फिल्म हिट हुई
तो वह मेरे कारण हुई. अगर आप ‘पीके’, ‘दंगल’, ‘3 इडियट्स’ देखें तो एक
स्टार के तौर पर मैं ज्यादा से ज्यादा यह कर सकता हूं कि पहले वीकेंड में
मेरी वजह से फिल्म को फायदा पहुंचे.’’
आमिर ने कहा, ‘‘एक अभिनेता के रूप में मैं
रचनात्मक लिहाज से योगदान दे रहा हूं. इन सब फिल्मों का एक बड़ा श्रेय
निर्देशकों और लेखकों को जाता है. उन्हें श्रेय मिलना चाहिए या अगर कोई
फिल्म नहीं चलती तो वह निर्देशक की भी जिम्मेदारी है.’’ आमिर की अपकिंग
फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है, जिसमें उनके साथ
जायरा वसीम मुख्य भूमिका में हैं. अद्वैत चंदन ने इसका निर्देशन किया है.