PM मोदी से शादी करने के लिए एक महीने से धरने पर बैठी ये महिला

PM मोदी से शादी करने के लिए एक महीने से धरने पर बैठी ये महिला

जयपुर से आई 40 वर्षीय जय शांति पिछले एक महीने से दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर बैठी धरना द रही है। इस महिला का नाम ओम शांति शर्मा है जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शादी करना चाहती है और यही वजह है कि वह 8 सितंबर से जंतर मंतर पर धरना दे रही है।
PunjabKesari
जय शांति की मानें तो उनके पति ने 1989 में उन्हें शादी के एक साल बाद ही छोड़ दिया था, वे तब से अकेली हैं। उन्होंने हमें यह भी बताया कि उन्हें कई लोगों ने शादी का प्रस्ताव दिया पर उन्हें प्रधानमंत्री मोदी में ही वो बात नजर आई है। जब उनसे पूछा गया कि वो पीएम मोदी से शादी क्यों करना चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि मेरी बात सुनकर लोग मुझपर हंसते हैं। मुझे सबने ठुकरा दिया। मैं पीएम की सेवा करना चाहती हूं। वो भी मेरी तरह अकेले हैं।

 ओम शांति आगे कहती हैं कि पीएम का व्यवहार अच्छा है और वो गरीबों और दुखियों की आवाज सुनते हैं इसलिए मैं उनसे प्रभावित हूं। ओम शांति अपने साथ पीएम की तस्वीर और एक बैनर लेकर बैठी हैं जिस पर उन्होंने अपनी ख्वाहिश लिख रखी है। उनका कहना है कि उनके पति ने उन्हें धोखा दिया और अब पीएम ही उनका दुख समझ सकते हैं।
PunjabKesari