'मर्सेल' के बहाने राहुल का मोदी पर हमला, कहा- तमिल सम्मान को चोट न पहुंचाएं

'मर्सेल' के बहाने राहुल का मोदी पर हमला, कहा- तमिल सम्मान को चोट न पहुंचाएं

इस हफ़्ते रिलीज़ हुई तमिल फ़िल्म 'मर्सेल' में 'डिजिटल इंडिया' और 'जीएसटी' को लेकर किए गए कटाक्ष पर राजनीति गरमा गई है. इन मुद्दों की चर्चा को लेकर भाजपा ने फिल्म का विरोध किया तो कांग्रेस ने भी पलटवार करने में देरी नहीं की.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इस बहाने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि वह तमिल अस्मिता को चोट न पहुंचाएं.

राहुल ने अपने ऑफ़िशियल हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है,"मोदी जी, सिनेमा तमिल भाषा और संस्कृति का आइना है और आप इस गौरवशाली परंपरा पर आघात न करें."

हालांकि, न्यूज़ 18 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगा. मंत्रालय का मानना है कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने मंजूरी दी है. ऐसे में हस्तक्षेप की कोई जरूरत नहीं है.

एक अधिकारी ने कहा कि ये राज्य सरकार की ज़िम्मेदारी है कि वे इस मामले में क्या करना चाहती है. अगर कोई कानून को अपने हाथ में लेता है तो उसके खिलाफ वह कार्रवाई करेगी. लेकिन फ़िल्म अगर सेंसर बोर्ड से पास हो गई है तो केंद्र सरकार इसमें कोई दखल नहीं देगी.

इससे पहला अभिनेता कमल हासन भी तमिल सुपरस्टार विजय की इस फ़िल्म के समर्थन में ट्वीट कर चुके हैं. कमल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "मर्सेल को सेंसर ने पास कर दिया है अब इसे फिर से सेंसर करने की ज़रुरत नहीं है."
 
हम पहले भी बता चुके हैं कि इस फ़िल्म में नोटबंदी और GST के बारे किए गए कटाक्ष के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी इस फ़िल्म का विरोध कर रही है और इस फ़िल्म से इस हिस्से को हटाए जाने की मांग कर रही है.

इस मामले में केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन से लेकर भाजपा की राज्य ईकाई तक अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं और फ़िल्म से इन डॉयलाग्स / सीन्स को हटाए जाने की मांग की जा रही है.

वैसे आपको बता दें कि इस फ़िल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफ़िस पर 45 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस कर लिया है और अब इस पूरी कंट्रोवर्सी के बाद इस फ़िल्म का बिज़नेस आसमान छू सकता है.