चिदंबरम ने दी सफाई, बीजेपी पहले बयान पढ़े फिर निंदा करे



कश्मीर को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की सफाई आई है. चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी निंदा से पहले बयान को पढ़े. इसके साथ ही चिदंबरम ने एक अंग्रेजी अखबार की खबर का लिंक भी ट्वीट किया है.

क्या कहा था चिदंबरम ने?
पी चिदंबरम ने कल एक कार्यक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर की स्वायत्तता की मांग को जायज ठहराया था. उन्होंने साफ किया कि कश्मीरियों की आजादी कहने का मतलब स्वायत्तता है. चिदंबरम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में क्षेत्रीय स्वायत्तता देने के बारे में विचार करना चाहिए. स्वायत्तता देने के बावजूद वे भारत का ही हिस्सा रहेंगे.

बीजेपी ने बनाया मुद्दा, स्मृति ईरानी ने किया हमला
बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस की देश तोड़ने की राजनीति करार दिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, ‘‘पी चिदंबरम का अलगाववादियों और ‘आजादी’ का समर्थन करना हैरान करने वाला है हालांकि मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं क्योंकि उनके नेता ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ नारे का समर्थन करते हैं.’’

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर जम्मू कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और उन्होंने कहा कि चिदंबरम का बयान भारत के राष्ट्रीय हित को ‘‘नुकसान’’ पहुंचाता है जो एक गंभीर मुद्दा है.

कांग्रेस ने चिदंबरम के बयान से किनारा किया
कांग्रेस पार्टी ने चिदंबरम के बयान से किनारा कर लिया है. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारतीय संघ का अभिन्न अंग हैं निश्चित रूप से हमेशा रहेंगे. किसी का व्यक्तिगत विचार कांग्रस का विचार नहीं है. लोकतंत्र में किसी व्यक्ति को अपना विचार रखने का अधिकार है."