आज सोने की खरीदारी करने वालों और ज्वैलर्स के लिए सरकार ने अच्छी खबर का एलान किया है. अब 2 लाख रुपये से ज्यादा की ज्वैलरी, प्रीशियस स्टोन या जेम्स की खरीदारी कैश में करने पर ही पैन दिखाना जरूरी होगा. पहले 50,000 रुपये तक के जेम्स, ज्वैलरी की खरीदारी करने पर पैन देने का नियम था. इस तरह चालू त्योहारी सीजन में गोल्ड खरीदने वालों के लिए खरीदारी करने का अच्छा मौका होगा.
आज ज्वैलर्स को राहत देते हुए 50,000
रुपये तक के जेम्स, ज्वैलरी की खरीद पर पैन देने का नियम हटा दिया गया है.
अब 2 लाख रुपये तक के जेम्स, ज्वैलरी, प्रीशियस स्टोन की खरीदारी आप बिना
पैन कार्ड या पैन नंबर दिखाए कर सकेंगे.
सरकार ने पीएमएलए (सरकार ने प्रिवेंशन ऑफ
मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के दायरे से ज्वैलरी सेक्टर को बाहर कर दिया है. इसके
जरिए 2 लाख रुपये तक की ज्वैलरी अगर आप कैश में खरीदेंगे तो पैन नहीं देना
होगा. हालांकि 2 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की सोने, जेम्स की खरीदारी पर
पैन देना अनिवार्य बना रहेगा. आज ज्वैलर्स को राहत देते हुए 50,000 रुपये
तक के जेम्स, ज्वैलरी की खरीद पर पैन देने का नियम हटा दिया गया है. अब 2
लाख रुपये तक के जेम्स, ज्वैलरी, प्रीशियस स्टोन की खरीदारी करने पर ही पैन
कार्ड या पैन नंबर दिखाना होगा.