अमरीका में सिख विद्यार्थियों से नस्लीय भेदभाव,अमरेन्द्र ने सुषमा स्वराज को दखल देने की लगाई गुहार

अमरीका में सिख विद्यार्थियों से नस्लीय भेदभाव,अमरेन्द्र ने सुषमा स्वराज को दखल देने की लगाई गुहार

अमरीका में सिख विद्यार्थियों के साथ हुए नस्लीय भेदभाव का मामला गर्माता जा रहा है। सिख विद्यार्थियों द्वारा पगड़ी पहनने के कारण अमरीका के शहर पैंसिलवेनिया में फुटबाल टीम से बाहर निकाले जाने के मामले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि आधुनिक समाज में इस तरह की घटनाएं शोभा नहीं देतीं। कै. अमरेन्द्र सिंह ने केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को लिखे पत्र में गुहार लगाते हुए कहा है कि उन्हें इस मामले में दखल देने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री को अमरीकी सरकार के साथ बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सिख विद्याॢथयों ने पगड़ी धारण की हुई है तो इसका अर्थ यह नहीं है कि उन्हें फुटबाल टीम से बाहर निकाल दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भी अमरीका में सिख समुदाय के साथ नस्लीय भेदभाव की कई घटनाएं हो चुकी हैं। क्योंकि यह मामला दूसरे देश से संबंध रखता है इसलिए इसमें भारत सरकार ही दखल दे सकती है।

मुख्यमंत्री ने सुषमा स्वराज से कहा कि वह तुरंत भारत में अमरीकी राजदूत से इस मामले को उठाएं। कै. अमरेन्द्र सिंह ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अपने विचार भारत में अमरीकी राजदूत को भी भेजे हैं। संभवत: मुख्यमंत्री द्वारा यह मामला अगले सप्ताह भारत सरकार के समक्ष भी उठाया जाएगा।