गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूरी तरह अपने कमर कस लिए हैं. सोमवार
को गुजरात में राहुल गांधी ने रोजगार से लेकर नोटबंदी तक के मुद्दे पर पीएम
नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि
नोटबंदी से पीएम मोदी ने देश के लोगों को कुल्हाड़ी मारी है. वहीं जीएसटी
को लेकर उन्होंने कहा कि ये ‘गब्बर सिंह टैक्स’ है.
पीएम मोदी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी 24 घंटे में सिर्फ
450 लोगों को रोजगार दे रहे हैं और उनका मेक इन इंडिया फेल हो चुका है.
केंद्र सरकार को घेरते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि गुजरात का युवा जब
राज्य में रोजगार ढूढ़ने जाता है तो उसे नौकरी नहीं मिल रही है.पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता नरेन्द्र पटेल के बीजेपी में शामिल
होने के लिये एक करोड़ रुपये की पेशकश किये जाने के दावे का जिक्र करते हुए
राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात के लोगों को कोई नहीं खरीद सकता. उन्होंने
कहा कि चाहे देश का पूरा बजट लगा दिया जाए लेकिन गुजरात के लोगों की आवाज
को कोई नहीं खरीद सकता. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि आज गुजरात के युवाओं
को राज्य में रोजगार नहीं मिल रहा है. वे रोजगार के लिए भटक रहे हैं. जब
यहां के युवा रोजगार की बात करते हैं तो मोदी जी उनकी आवाज को पैसे से
खरीदना चाहते हैं.
राहुल गांधी ने सवाल किया कि आखिर जय शाह
की कंपनी 16 हजार गुना कैसे बढ़ गई. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस पर कुछ
नहीं बोल रहे हैं. किसानों की कर्जमाफी को लेकर भी राहुल गांधी ने सरकार को
घेरा. उन्होंने कहा कि जब किसान कर्जमाफी की मांग करते हैं तो ये कहते हैं
कि गुजरात में किसानों का कर्जा माफ नहीं होता.
शिक्षा के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते
हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘’ गुजरात की यूनिवर्सिटी भी 5-10 उद्योगपतियों के
हाथों में है.’’ राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी राहुल गांधी ने
बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब यहां के लोग कैंसर का
इलाज कराने के लिए अस्पताल में जाते हैं तो वहां उनका इलाज नहीं होता है.
वहां उनसे कहा जाता है कि तुम्हारा इलाज नहीं हो सकता क्योंकि तुम्हारे पास
पैसे नहीं हैं.
बता दें कि राहुल गांधी के गुजरात दौरे पर ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर भी उनके
साथ मौजूद थे. अल्पेश ने आज कांग्रेस ज्वाइन कर लिया. सूत्रों की मानें तो
अल्पेश, बनासकांठा के वाव सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़
सकते हैं.