बॉलीवुड फ़िल्में देख कर एक बात, तो आप भी समझ गए होंगे कि O नेगेटिव ब्लड
को दुनिया की सबसे दुर्लभ श्रेणी में रखा जाता है, जो केवल कुछ ही लोगों के
पास मिलता है. पर आज हम आपको एक ऐसे ब्लड ग्रुप के बारे में बताने जा रहे
हैं, जिसे दुनिया में सबसे दुर्लभ श्रेणी में रखा जाता है. इस ब्लड ग्रुप
की खोज 1952 में मुंबई के एक साइंटिस्ट ने की थी, जिसकी वजह से इसे Bombay
Blood का नाम दिया गया है. उस समय भी ये ब्लड ग्रुप सिर्फ़ 4 लोगों में ही
मिला था.
ये ब्लड इतना दुर्लभ है कि इसे पूरी दुनिया में केवल 40 लोगों के ही पास
रिकॉर्ड किया गया है जबकि 9 लोग ही इसके डोनर हैं. इस वजह से इस ब्लड को
Golden Blood भी कहा जाता है. वैज्ञानिकों की माने, तो हमारे रेड ब्लड सेल
में 342 Antigens होते हैं. ये Antigens मिल कर Antibodies बनाने का काम
करते हैं. किसी भी ब्लड ग्रुप का निर्धारण इन Antigens की संख्या पर निर्भर
करता है.
आमतौर पर लोगों के ब्लड में 342 में से 160 Antigens देखने को मिलते
हैं. अगर ब्लड में इसकी संख्या में 99% कमी देखने को मिलती है, तो उसे
दुर्लभ श्रेणी में रखा जाता है. यही संख्या अगर 99.99% तक पहुंच जाती है,
तो ये दुर्लभ से भी ज़्यादा दुर्लभ हो जाता है.
1974 में एक 10 साल के थॉमस को ब्लड में इंफ़ेक्शन के बाद जिनेवा के
यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, पर हॉस्पिटल समेत ब्लड बैंक में
भी थॉमस के ग्रुप वाला ब्लड नहीं मिला, जिसकी वजह से थॉमस की मौत हो गई.
थॉमस की मौत के बाद डॉक्टरों ने उसका ब्लड सैंपल एम्स्टर्डम और पेरिस भेजा,
जहां डॉक्टरों को ये बात पता लगी कि उसके ब्लड में Rh था ही नहीं.
डॉक्टर और वैज्ञानिक भी इस बार की अकसर अपील करते रहते हैं कि यदि आपके
पास भी ये ब्लड ग्रुप है, तो उनसे ज़रूर मिले. क्योंकि आपका ब्लड ग्रुप उनके
अध्ययन में सहायक हो सकता है, जिससे आगे चलकर कई लोगों की जान बचाई जा
सकती है.