कड़ी सुरक्षा वाले श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास स्थित बीएसएफ के एक शिविर पर आतंकवादियों ने आज तड़के आत्मघाती हमला किया। इस हमले में सुरक्षा बल के एक सहायक उप निरीक्षक शहीद हो गए और तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया है। बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि 182 बटालियन कैंप पर हुए हमले में सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक शहीद हो गए।
सुबह 4 बजे हुआ हमला
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया, ‘‘बीएसएफ के दो जवान और एक पुलिस कर्मी हमले में घायल हो गए।’’ उन्होंने बताया कि हमला सुबह 4 बजे हुआ था। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी 182वीं बटालियन के शिविर के परिसर की एक इमारत में छिपे हुए थे। हवाईअड्डे पर अब, देश से बाहर जाने वाले लोगों को जाने की अनुमति दे दी गई है जहां पहले विमानों का परिचालन गोलीबारी की वजह से रोक दिया गया था। 182वीं बटालियन पर श्रीनगर हवाईअड्डे के रनवे की सुरक्षा का जिम्मा है। शिविर के निकट पुराना श्रीनगर वायु क्षेत्र है जिसका परिचालन भारतीय वायुसेना करती है। इलाके में बीएसएफ और सीआरपीएफ के प्रशिक्षण केंद्र भी हैं। हवाईअड्डे के आस-पास स्थित स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
हमले पर राजनाथ की रही नजर
शिविर के निकट पुराना श्रीनगर वायु क्षेत्र है जिसका परिचालन भारतीय वायुसेना करती है। इलाके में बीएसएफ और सीआरपीएफ के प्रशिक्षण केंद्र भी हैं। हवाईअड्डे के आसपास स्थित स्कूलों को बंद कर दिया गया है। हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। बैटक में आईबी, रॉ के अधिकारी भी शामिल होंगे। इसमें कश्मीर सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी।