कहते हैं पंजाबी जहां भी जाते हैं, वहीं मशहूर हो जाते हैं और दुनिया को
पंजाबियों की पहचान बताते हैं। नॉर्वे में जन्मी पंजाबी मूल की बेटी
दीदरीका कौर ने पिछले दिनों स्वीडन में हुए एक बाक्सिंग मुकाबलों में नाम
कमाया । स्वीडन में पिछले दिनों यह बाक्सिंग मुकाबला हुआ था, जिसमें यूरोप
की बहुत सी जूनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
11 वर्षीय दीदरीका ने अपने 45 किलो वर्ग में फाईनल मैच में स्वीडन की
बाक्सिंग खिलाड़ी को हरा कर नॉर्वे के लिए सोने का तगमा जीता जिससे नॉर्वे
समेत विदेशों में रहते पंजाबी भाईचारे में खुशी की लहर है। भाईचारे ने कहा
कि उन्हें गर्व है कि दीदरीका कौर के परिवार ने उसका इतना साथ दिया कि वह
छोटी उम्र में खेलों में नाम चमका रही है।

जानकारी मुताबिक दीदरीका कौर का परिवार लुधियाना के कस्बा रायकोट से
संबंधित है। उसके पिता दीप गगन सिंह ने बताया कि इस मुकाबले के लिए उनकी
बेटी ने सख्त मेहनत की है। उन्होंने बताया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में
भी अच्छे जौहर दिखा रही है।