माना जाता है कि एक अच्छे जादूगर की परफ़ॉर्मेंस काफी हद तक अपने
अस्सिटेंट पर भी टिकी होती है. जादूगर और उसके साथी की जुगलबंदी ही कई बार
मैजिक शोज़ को सफ़ल बनाने में अहम भूमिका निभाती है लेकिन चीन की इस वीडियो
ने साबित किया कि कई बार अस्सिटेंट ही जादूगरों का खेल बिगाड़ देते हैं और
ऐसे दोस्त हों तो दुश्मनों की ज़रूरत ही न पड़े.

चीन
के जादूगर A Gan ने इंटरनेट पर कुछ फ़ुटेज शेयर की हैं जिसमें उसका दाहिना
हाथ कहा जाने वाला शख़्स उनके साथ ही वीडियो में दिखाई दे रहा है. वीडियो
में A Gan मैजिक ट्रिक्स करने की कोशिश करते हैं लेकिन परेशान पोकरफ़ेस के
साथ बैठा उनका अस्सिटेंट इन ट्रिक्स की पोल खोल देता है.
इन ट्रिक्स के असफ़ल होने के बाद दोनों के बीच हाथापाई का दौर शुरू
होता है जो दर्शकों के लिए फ़नी बन जाता है. यूं तो कोई जादूगर नहीं चाहेगा
कि उसकी ट्रिक्स नाकामयाब हो जाएं, लेकिन चीन का ये जादूगर उन दुर्लभ
लोगों में से है जिसने अपने ट्रिक्स के फ़ेल होने को भी एक बिज़नेस बना
लिया है क्योंकि इस जादूगर की ऐसी वीडियोज़ को सोशल मीडिया पर काफी देखा
जा रहा है. आप भी देखिए ये मज़ेदार वीडियो.