सोशल मीडिया पर छाई सड़कों पर झाड़ू लगाने वाली लड़की, रातोंरात बनी मॉडल

सोशल मीडिया पर छाई सड़कों पर झाड़ू लगाने वाली लड़की, रातोंरात बनी मॉडल 

किसकी किस्मत कब और कहां संवर जाए कुछ कहा नही जा सकता कुछ ऐसा ही हुआ है ब्राजील में रहने वाली 25 साल की रीटा माटोज के साथ। रीटा मैटोज पेशे से एक स्ट्रीट स्वीपर हैं।
PunjabKesari
हर रोज सुबह चार बजे के बाद उठकर वे अपनी यूनिफॉर्म में बारह घंटे तक सड़कों की सफाई करती हैं। कुछ दिनों पहले ही उनके आकर्षक फोटो समूचे ब्राजील में व्हाट्‍सएप पर वायरल हो गए।
PunjabKesari
फोटो वायरल होते ही रीटा माटोज को मॉडलिंग के लिए फोन आने लगे। बस फिर क्या था रीटा की किस्मत खुली और उसे मिल गया मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट। लोगों ने जैसे ही इतनी खूबसूरत लड़की की झाड़ू लगाते हुए तस्वीर देखी उनको यकीन नहीं हुआ।
PunjabKesari
कई लोगों ने कंमेट भी किया कि इस लड़की को मॉडलिंग करनी चाहिए। लोग उन्हें सलाह देते हैं कि उन्हें इससे अच्छा काम मिल सकता है और बहुत से लोग तो उनसे विवाह करने को तैयार हैं।  फिलहाल रीटा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है।
PunjabKesari
रीटा को इस बात से दुख होता है कि देश में लोग एक महिला सफाईकर्मी के प्रसिद्ध होने से नाराज हैं। कुछ लोगों का कहना है कि उनके कारण अन्य महिला सफाईकर्मियों के साथ भेदभाव होता है जो कि उसके जैसी सुंदर नहीं दिखती हैं। लेकिन कुछ लोग उनकी मदद करने के लिए भी आगे आए हैं और रीटा को भरोसा है कि जल्द उन्हें मॉ‍डलिंग का काम मिल सकता है।