रूठे पाटीदारों को मनाने अक्षरधाम मंदिर पहुंचे PM मोदी

रूठे पाटीदारों को मनाने अक्षरधाम मंदिर पहुंचे PM मोदी

रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के मोदी गांधीनगर स्थित अक्षरधाम मंदिर की स्थापना के सिल्वर जुबली प्रोग्राम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये मंदिर मॉडल टेक्नोलॉजी और परंपरा का अद्भुत उदहारण है।

PunjabKesari
हार्दिक पटेल को लग सकता है झटका
प्रधानमंत्री मोदी की आज की संभावित गुजरात यात्रा दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) नेता हार्दिक पटेल की धार को कुंद करने में एक बड़ी भूमिका निभा सकती है। हालांकि अब तक इस यात्रा की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है पर समझा जाता है कि मोदी राजधानी गांधीनगर में स्वामीनारायण संप्रदाय के विश्वविख्यात अक्षरधाम मंदिर में इसके रजत जयंती समारोह में भाग ले सकते हैं। वैसे तो यह एक सामान्य बात लगती है पर इसके गहरे राजनीतिक निहितार्थ भी हैं।  स्वामीनारायण संप्रदाय के करोड़ो अनुयायियों में एक बड़ी संख्या पाटीदार अथवा पटेल समुदाय की है।
PunjabKesari
मोदी ला सकते हैं पाटीदारों को बीजेपी के करीब
ज्ञातव्य है कि गुजरात में पाअीदार बीजेपी से नाराज चल रहे हैं। वहीं स्वामीनारायण संप्रदाय में पाटीदारों की काफी बड़ी तादाद है। ऐसे में पीएम मोदी का यह दौरा पाटीदारों को बीजेपी के करीब लाने के तौर पर भी देखा जा रहा है।
PunjabKesari
इससे पहले भी मोदी ने किया था अचानक दौरा
मोदी ने इस साल 15 अगस्त को इसके बीएपीएस संप्रदाय के प्रमुख स्वामी के निधन पर भी गुजरात का अचानक दौरा किया था और वहां खासा समय बिताते हुए उन्हें पितातुल्य और उनसे विशेष स्नेह रखने वाला बताया था। पिछले 22 साल से गुजरात में सत्तारूढ भाजपा के लिए पाटीदार समुदाय एक बडा वोट बैंक रहा है। अब भी इनकी एक बडी तादाद, विशेष रूप से पुरानी पीढी के लोग, भाजपा के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। मोदी की स्वामीनारायण मंदिर की यात्रा कुछ नाराज पाटीदारों को भी वापस भाजपा की की ओर मोड़ सकती है।