कश्मीर में हिंसा और आतंक के नेटवर्क पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने
बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने 36.34 करोड़ रुपए की पुरानी करंसी जब्त की
है। अबतक इस मामले मं जांच एजेंसी ने 9 लोगों की गिरफ्तारी भी की है।
हालांकि एनआईए या किसी अन्य एजेंसी की ओर से अब तक इस पूरी कार्रवाई पर कोई बयान नहीं दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, एनआईए की कार्रवाई में गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। इन लोगों से एजेंसी इस बात की पड़ताल करने में जुटी हैं कि इतनी बड़ी संख्या में चलन से बाहर हुई करेंसी इन लोगों तक कैसे पहुंची।
गौरतलब है कि कश्मीर में हिंसा के लिए आतंकी संगठनों और हवाला के जरिए फंडिंग का शक होने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा इस मामले में केस दर्ज किया गया था। इसके बाद शुरू हुई जांच में हुर्रियत नेताओं और कश्मीर के कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।
हालांकि एनआईए या किसी अन्य एजेंसी की ओर से अब तक इस पूरी कार्रवाई पर कोई बयान नहीं दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, एनआईए की कार्रवाई में गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। इन लोगों से एजेंसी इस बात की पड़ताल करने में जुटी हैं कि इतनी बड़ी संख्या में चलन से बाहर हुई करेंसी इन लोगों तक कैसे पहुंची।
गौरतलब है कि कश्मीर में हिंसा के लिए आतंकी संगठनों और हवाला के जरिए फंडिंग का शक होने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा इस मामले में केस दर्ज किया गया था। इसके बाद शुरू हुई जांच में हुर्रियत नेताओं और कश्मीर के कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।