फिल्म '2.0' में ऐसा होगा रजनीकांत का लुक, लीक हुई तस्वीर

rajinikanth look from 2 0 revealed

फिल्म ‘2.0’ को लेकर हर तरफ इसके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। ये फिल्म और भी ग्रैंड होनेवाली है क्योंकि इस बार फिल्म में रजनीकांत के साथ अक्षय कुमार भी नजर आएंगे। मेकर्स द्वारा जारी किए गए फिल्म के मेकिंग वीडियोज में हमें अक्षय और रजनीकांत के लुक की एक झलक देखने को मिली। अब इस फिल्म का एक नया पोस्टर सामने आया है।

इस पोस्टर में रजनीकांत को दिखाया गया है। पोस्टर में जो चीज देखने वाली है वह है रजनीकांत की ड्रेस रजनी ने लाल रंग की शर्ट औऱ सिल्वर कलर का ब्लेजर पहना हुआ है। दोनों पर ही किसी इलैक्टॉनिक चिप जैसी डिजाइन बनी हुई है। उन्होंने काला चश्मा लगाया हुआ है जो उन्हें बिलकुल रोबोट जैसा लुक दे रहा है। फिल्म के अब तक कई पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं लेकिन फुल फ्रेम में रजनीकांत का यह पहला पोस्टर है जो काफी कलरफुल और अट्रैक्टिव है। कुछ ही दिनों पहले फिल्म का म्यूजिक अबू धाबी में रिलीज किया गया है।

रजनीकांत की ये तस्वीर फिल्म के सेट से लीक हुई है जिसे एक डांस सिक्वेंस की शूटिंग के दौरान लिया गया। इस गाने की शूटिंग हैदराबाद में हुई जिसे एमी जैक्सन और रजनीकांत पर फिल्माया गया है। कुछ दिनों पहले दोनों की एक और तस्वीर सामने आई थी, जिसमें दोनों एक साथ डांस करते नजर आ रहे थे।