पेटा लोगों को जागरूक करती है ताकि वे शाकाहारी बनें। उन चीजों का उपयोग
नहीं करें जो जानवरों को मार कर बनाई जाती है। अपने नए कैम्पेन से
उन्होंने सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर को जोड़ा है।
वैसे तो इन दिनों सनी लियोनी अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेरा इंतजार' का जमकर
प्रमोशन कर रही हैं। इस फिल्म में सनी अरबाज खान के साथ रोमांस करती नजर
आएंगी। इसी बीच सालों बाद सनी की एक सेंसुअल तस्वीर सामने आई है। इस फोटो
में सनी अपने पति डेनियल वेबर के साथ न्यूड नजर आ रही हैं।
दरअसल, हाल ही में सनी लियोनी ने PETA के प्रमोशन के लिए ये फोटोशूट
कराया था। ये फोटोशूट 'एनिमल फ्री फैशन' कैंपेन के लिए कराया गया है।
आपको बता दें कि ये कैंपेन फैशन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जानवरों
की खाल के खिलाफ है। तस्वीर की बात करें तो इसमें सनी लियोनी और डेनियल
न्यूड नजर आ रहे हैं सनी ने डेनियल को पीछे से पकड़ा हुआ है। इस तस्वीर में
डेनियल के शरीर पर टैटू साफ देखे जा सकते हैं। इस कैंपेन के अनुसार कहा जा
रहा है कि अपनी त्वचा के साथ आराम से रहें और जानवरों को भी ऐसा ही करने
दें।
बता दें इससे पहले भी सनी की बोल्ड तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही है। आप भी देंखे एक नजर।