जब रिसेप्शन में विराट पर भड़कीं अनुष्का, गुस्से से हुई लाल-पीली

anushka sharma looks angry at virat kohli 

बॉलीवुड एक्ट्रैस अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की हाल ही में रिसेप्शन मंगलवार को मुंबई के लोअर परेल में स्थित फेमस 'द सेंट रेगिस' होटल में होटल हुई।
PunjabKesari
इस रिसेप्शन में खेल जगत से लेकर सिनेमा जगत के तमाम सितारे पहुंचे। उसी दौरान ली गईं ये तस्वीरें वायरल हो गई हैं ।
PunjabKesari
दरअसल इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि अनुष्का विराट पर गुस्सा हैं और इसी मिज़ाज में उनसे कुछ कहने की कोशिश कर रही हैं।
PunjabKesari
दोनों की ऐसी दर्जनभर से ज़्यादा तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं जिसमें दोनों की बीच नोक-झोका होती दिखाई दे रही है।
PunjabKesari
बता दें कि तस्वीरों में अनुष्का विराट पर गुस्सा करती नज़र आ रही हैं। वहीं विराट शांत होकर उन्हें सुनने और समझने की कोशिश कर रहे हैं।
PunjabKesari
अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर अनुष्का विराट पर क्यों भड़कीं। हालांकि उन्होंने तुरंत खुद को संभालते हुए चेहरे पर अदाकारी भरी मुस्कान वापस लाने की कोशिश की जिसमें वे काफी हद तक सफल रहीं लेकिन बाकी की तस्वीरें झगड़े की कहानी पहले ही बयां कर चुकी थीं।
PunjabKesari