बॉलीवुड एक्ट्रैस अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की
हाल ही में रिसेप्शन मंगलवार को मुंबई के लोअर परेल में स्थित फेमस 'द
सेंट रेगिस' होटल में होटल हुई।
इस रिसेप्शन में खेल जगत से लेकर सिनेमा जगत के तमाम सितारे पहुंचे। उसी दौरान ली गईं ये तस्वीरें वायरल हो गई हैं ।
दरअसल इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि अनुष्का विराट पर गुस्सा हैं और इसी मिज़ाज में उनसे कुछ कहने की कोशिश कर रही हैं।
दोनों की ऐसी दर्जनभर से ज़्यादा तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं जिसमें दोनों की बीच नोक-झोका होती दिखाई दे रही है।
बता दें कि तस्वीरों में अनुष्का विराट पर गुस्सा करती नज़र आ रही हैं।
वहीं विराट शांत होकर उन्हें सुनने और समझने की कोशिश कर रहे हैं।
अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर अनुष्का विराट पर क्यों भड़कीं।
हालांकि उन्होंने तुरंत खुद को संभालते हुए चेहरे पर अदाकारी भरी मुस्कान
वापस लाने की कोशिश की जिसमें वे काफी हद तक सफल रहीं लेकिन बाकी की
तस्वीरें झगड़े की कहानी पहले ही बयां कर चुकी थीं।