अख़बार के पन्नों पर दिखने वाले लाल, पीले, नीले और काले रंग के डॉट देखे हैं? जानते हैं ये क्यों होते हैं?

देश-दुनिया की तमाम जानकारी के लिए हर रोज़ अख़बार तो हम सभी पड़ते हैं, लेकिन क्या कभी न्यूज़ पेपर के पन्नों पर छपने वाले छोटे-छोटे रंगीन Dots पर ध्यान दिया है? अख़बार के हर पन्ने पर लाल, पीले, नीले और काले रंग के छोटे-छोटे बिंदु बने होते हैं, देखे हैं?
Source : punjabkesari
दरअसल, बचपन में हम सबने लाल, पीला और नीला तीन मुख़्य रंगों के बारे में पढ़ा था. यही रंग और क्रम प्रिंटर के लिए भी इस्तेमाल किए जाते हैं. बस इसके साथ ब्लैक कलर और एड कर दिया जाता है. इन चार बिंदुओं को 'CMYK' कहा जाता है. अगर किसी न्यूज़पेपर में ये Dots इसी क्रम में लगे हुए हैं, तो इसका मतलब होता है कि सब ठीक है.
Source : thelallantop
अगर इनमें एक भी कलर इधर-उधर होता है, तो समझिए सब काम ख़राब हो गया, यानि या तो न्यूज़ में कुछ गड़बड़ है या एडिटिंग में. अगर ग़लती से चारों रंगों में से कोई रंग एक-दूसरे के ऊपर आ जाता है, या फिर फ़ैल जाता है, तो इस वजह से सारी तस्वीरें ख़राब हो जाती हैं. अख़बार की सही प्रिटिंग के लिए इन चारों रंगों का क्रम में होना बेहद ज़रूरी है.
अख़बार से जुड़ी ये जानकारी आपको कैसी लगी, हमें बताना ज़रूर और हां ये जानकारी आप अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते हैं.