धोखे से बनाई Wonder Woman की Porn फिल्म, Video हुआ Viral

fake porn video of wonder woman star gal gadot emerges online 

इन दिनों एक पोर्न वीडियो वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि वायरल पोर्न वीडियो गैल गैडोट का है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि ये मशीन लर्निंग एल्गोरिद्म के जरिए इसे बनाया गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल जहां कई बेहतरीन कार्यों के लिए किया जा रहा है वहीं कई ऐसे उदाहरण भी समाने आ रहे हैं जिसमें इसका गलत उपयोग भी होता हुआ दिख रहा है।

आपको बता दें 'गैल गैडोट' ने इस साल की सबसे सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार 'वंडर वुमन' का किरदार निभाया था। वेबसाइट मदरबोर्ड ने सबसे पहले इस वीडियो के फेक होने का दावा किया।

मदरबोर्ड का कहना है कि इस वीडियो में कई खामियां दिखाई दे रही हैं जिससे साफ पता लगाया जा सकता है कि ये वीडियो में छेड़छाड़ की गई है और गैल जैसी बॉडी वाली महिला को फिल्माया गया है और उसपर गैल गैडोट का चेहरा लगाया गया है। कई रिपोर्ट में कहा गया है कि गैल गैडोट के फेस को उनकी जैसी कद-काठी की किसी porn star के साथ एक्सचेंज कर दिया गया है।