जज विवाद: बार काउंसिल की बैठक समाप्त, 7 सदस्यीय टीम का गठन

जज विवाद: बार काउंसिल की बैठक समाप्त, 7 सदस्यीय टीम का गठन 

सुप्रीम कोर्ट के जजों के मुद्दे पर बार काउंसिल आफ इंडिया ने आज बैठक बुलाई है, जो फिलहाल जारी है। सुप्रीम कोर्ट बार की इस बैठक में जस्टिस जे चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन बी लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ के सीजेआई दीपक मिश्रा पर लगाए गए आरोपों पर विचार किया जाएगा। इसके बाद बार एसोसिएशन प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगा।

बार काउंसिल के अध्यक्ष मनन मिश्र ने बताया कि कमेटी सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों से मिलेगी।उन्होंने कहा कि न्याय प्रणाली को आधात नहीं पहुंचने देंगे। इसके साथ ही बार काउंसिल ने इस मुद्दे पर सरकार के दखल न देने की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका का आंतरिक मसला, आंतरिक रूप से सुलझाया जाएगा, मुद्दे का राजनीतिकरण नही होना चाहिए।आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार 4 न्यायाधीशों ने बागी रुख अपनाते हुए आरोप लगाया था कि देश की सर्वोच्च अदालत की कार्यप्रणाली में प्रशासनिक व्यवस्थाओं का पालन नहीं किया जा रहा है। साथ ही चीफ जस्टिसफ पर भी मनमानी करने का आरोप लगाया था।