अमीषा पटेल ने सुपरहिट फिल्म कहो न प्यार है से बॉलीवुड में अपना कदम रखकर काफी सफलता हासिल की थी। वहीं इन दिनों अमीषा पटेल ने फिल्मों से काफी दूरी बना ली है।
लेकिन
वह समय-समय पर सोशल मीडिया पर लगातार अपनी एक से एक नई तस्वीरे शेयर करती
रहती हैं। बता दें कि अमीषा और विक्रम भट्ट की लव स्टोरी के बारे में
बताएंगे।
अमीषा पटेल
विक्रम के प्यार में इतनी मादहोश थी कि अपने मां बाप से लड़कर वह विक्रम
के साथ भाग आई थी। यहीं नहीं वह दोनों काफी समय तक लिव इन में साथ भी रहे
थे। कुछ वक्त बाद दोनों में काफी अनबन हो गई थी तब से ही अमीषा ने विक्रम
का साथ छोड़ दिया था।
हाल
ही में उन्होंने कुछ ऐसी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर डाली है जो उनके
फैन्स को बिलकुल भी पसंद नहीं आई है और उन्होंने अमीषा की कई फोटोज पर
गुस्सा जाहिर किया है।
बता दें कि हाल ही में अमीषा ने अपनी कई सारी तस्वीरों के साथ ट्विटर पर अपनी एक ब्लैक कलर की ड्रेस में भी फोटो पोस्ट की थी।
जिसे लेकर सोशल मीडिया
पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया था। इस तस्वीर में अमीषा ब्लैक रंग के
आउटफिट में नजर आई थी। लेकिन इनमें से अमीषा के कुछ फैंस उनकी फोटोज की
तारीफ भी कर रहे थे।
जहां
कई लोगों को अमीषा का यह अंदाज काफी पसंद आया वहीं कुछ को उनकी ऐसी
तस्वीरें बेहद गंदी लगी थी। बता दें कि इन दिनों शायद अमीषा को काम नहीं
मिल पा रहा है इसी के चलते काफी वक्त से अमीषा पटेल बॉलीवुड के गलियारो से
दूर हैं।