अमीषा पटेल ने मां-बाप से झगड़ा कर इस शख्स के साथ गुजारी थी कई रातें

Amisha Patel 

अमीषा पटेल ने सुपरहिट फिल्म कहो न प्यार है से बॉलीवुड में अपना कदम रखकर काफी सफलता हासिल की थी। वहीं इन दिनों अमीषा पटेल ने फिल्मों से काफी दूरी बना ली है।Amisha Patel

लेकिन वह समय-समय पर सोशल मीडिया पर लगातार अपनी एक से एक नई तस्वीरे शेयर करती रहती हैं। बता दें कि अमीषा और विक्रम भट्ट की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे।Amisha Patel
अमीषा पटेल विक्रम के प्यार में इतनी मादहोश थी कि अपने मां बाप से लड़कर वह विक्रम के साथ भाग आई थी। यहीं नहीं वह दोनों काफी समय तक लिव इन में साथ भी रहे थे। कुछ वक्त बाद दोनों में काफी अनबन हो गई थी तब से ही अमीषा ने विक्रम का साथ छोड़ दिया था।Amisha Patel
हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर डाली है जो उनके फैन्स को बिलकुल भी पसंद नहीं आई है और उन्होंने अमीषा की कई फोटोज पर गुस्सा जाहिर किया है।Amisha Patelबता दें कि हाल ही में अमीषा ने अपनी कई सारी तस्वीरों के साथ ट्विटर पर अपनी एक ब्लैक कलर की ड्रेस में भी फोटो पोस्ट की थी।Amisha Patel
जिसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया था। इस तस्वीर में अमीषा ब्लैक रंग के आउटफिट में नजर आई थी। लेकिन इनमें से अमीषा के कुछ फैंस उनकी फोटोज की तारीफ भी कर रहे थे।
जहां कई लोगों को अमीषा का यह अंदाज काफी पसंद आया वहीं कुछ को उनकी ऐसी तस्वीरें बेहद गंदी लगी थी। बता दें कि इन दिनों शायद अमीषा को काम नहीं मिल पा रहा है इसी के चलते काफी वक्त से अमीषा पटेल बॉलीवुड के गलियारो से दूर हैं।