अमेरिकी टेलीविजन रियलिटी शो
‘द अप्रेंटिस’ के अतिरिक्त तीन सीजन को ‘बीबीसी’ ने मंजूरी दे दी
है। प्रसिद्ध टीवी शो का 13वां सीजन हाल ही में समाप्त हुआ है। इस शो में
ब्रिटिश कारोबारी लॉर्ड शुगर अपने लिए संभावित व्यवसायी साझेदार की तलाश
करते हैं। ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, ‘बीबीसी’ की मंजूरी
मिल चुकी है और शो के निर्माता भविष्य के बारे में सोचकर अधिक समय बर्बाद
नहीं करना चाहते हैं।