सच में ये बॉयफ्रेंड पीता है अपनी गर्लफ्रेंड का खून, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

 

जब आप किसी के साथ रिलेशनशिप में होते हो, तो वो समय आपके लिए बेहद खुशनुमा होता है। प्यार हो या तकरार इंसान रिलेशनशिप की हर एक पल को काफी एंजॉय करता है। ये वो दिन होते हैं जिसे आप कभी भूलना नहीं चाहते। बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड दोनों को ही एक- दूसरे का साथ बहुत पसंद होता है। दोनों एक दूसरे से खूब सारी बातें भी  शेयर करते हैं। लेकिन इस दुनिया में एक ऐसा कपल भी है जो शेयर करता है खून। जी हां हैरान रह गए ना आप भी, लेकिन यही सच है।

एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार अमेरिका में रहने वाला एक शख्स पिछले कई सालों से अपनी गर्लफ्रेंड का खून पी रहा है। इस शख्स का नाम है माइकल वैचमाइल । माइकल 43 साल का है और इसकी गर्लफ्रेंड ब्लट कैट्चेन 28 साल की है। ब्लट कैट्चेन ने खुद ही इस बात का खुलासा किया है कि उसका बॉयफ्रेंड उसका खून पीता है और ब्लट कैट्चेन को इससे कोई एतराज भी नहीं है।

ब्लट कैट्चेन ने यह बताया है कि लगभग 10 साल से माइकल इसका खून पीता है। ब्लट कैट्चेन का ब्वॉयफ्रेंड ‘वैम्पायर’ है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि ब्लट को इससे कोई दिक्कत नहीं है। एक बात को लेकर माइकल ने खुद ही बताया है कि उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड ब्लट का खून पीकर अलग तरह की एनर्जी मिलती है। जिससे वो अपने आप को ताकतवर महसूस करते हैं।

ब्लट की पीठ और पेट पर ब्लेड से कटने के कई निशान भी आसानी से देखे जा सकते हैं। दरअसल माइकल अपनी गर्लफ्रेंड के शरीर पर साफ-सुथरे ब्लेड से एक इंच लंबा और गहरा घाव करता है और सेक्शन कप के जरिए उसका खून पीता है। ब्लट के शरीर पर भी वही निशान हैं, जिससे माइकल ने अपनी गर्लफ्रेंड का खून पिया है।

दरअसल ब्लट एक ब्लैक स्वान हैं यानी की वो शख्स जो वैम्पायर को अपना खून डोनेट करते हैं। माइकल वैचमाइल और ब्लट कैट्चेन की मुलाकात टेक्सेस में एक वैम्पायर बॉल में हुई थी। जिसके बाद दोनों ने एक- दूसरे के साथ कुछ वक्त भी बिताया ताकि दोनों एक- दूसरे को अच्छे से जान सकें। अब दोनों एक साथ ही रहते हैं और माइकल साल में कई बार अपनी गर्लफ्रेंड ब्लट कैट्चेन का खून पीते हैं।

माइकल वैचमाइल और ब्लट कैट्चेन की ये कहानी सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। लोग इनकी कहानियों को बड़े ही अचंभे के साथ देख भी रहे हैं। आपको बता दें कि ये कोई पहली घटना नहीं है जहां ऐसा देखा गया हो, कि कोई बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड का खून पी रहा हो। बल्कि ऐसी ही एक घटना ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड से भी सामने आई, जहां एक गर्लफ्रेंड सच में अपने बॉयफ्रेंड का खून पीती है। 38 साल की जॉर्जिना खुद को वैम्पायर बताती है, क्योंकि वो बिना किसी इंसान का खून पिए नहीं रह पाती हैं और यही वजह है कि जॉर्जिना अपने बॉयफ्रेंड जमाएल का खून बड़े ही चाव से पीती हैं। जॉजिना ने खुद ही बताया है कि वो हर हफ्ते अपने बॉयफ्रेंड का खून पीतीं हैंस।