आज की जनरेशन में स्मार्टफ़ोन इंसान की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके
हैं. सोशल साइट्स के सुरूर ने इंसान को एकदम बदल कर रख दिया है. अब जिसे
देखो फेसबुक या व्हाट्सएप पर लगा रहता है. ऐसे में बदलते समय के साथ साथ
युवायों को सेल्फी लेना भी एक शौंक बनता जा रहा है. सेल्फी को लेकर आज की
पीढ़ी में काफी उत्साह देखने को मिलता है. सेल्फी लेने के चक्कर में लोग
इतने लापरवाह हो जाते हैं कि उन्हें आस पास के खतरे के बारे में भी आभास
नहीं हो पाता.
ऐसे में कई बार हमारी छोटी से छोटी लापरवाही भी जानलेवा सिद्ध हो सकती
है. ऐसी कईं सारी सेल्फी की घटनाएं आये दिन अखबारों की सुर्ख़ियों में बनी
रहती है. अभी हाल ही में एक ऐसी ही सेल्फी दुर्घटना का मामला सामने आया था
जहाँ एक औरत सेल्फी लेने के चक्कर में नाले में गिर गई थी. लेकिन इन
घटनायों का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अभी हाल ही में एक ऐसा ही
सेल्फी का दिल देहला देने वाला मामला हमारे सामने आया है. जहाँ, हैदराबाद
रेलवे की लाइन्स के पास सेल्फी लेने पहुंचे एक युवक के साथ कुछ ऐसा हुआ जो
उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा.
दरअसल, हैदराबाद के मेट्रो स्टेशन पर एक युवक अपनी ऊँगली ट्रेन की
पटरियों की तरफ करके सेल्फी ले रहा था. जिसके बाद वह उस सेल्फी लेने में
इतना मगन हो गया कि उसको पीछे से आ रही ट्रेन के बारे में पता ही नहीं चला.
ट्रेन की स्पीड तेज़ होने के कारण वह ट्रेन उस युवक के सिर और हाथ से
गुजरती हुई निकल गई. जिसके बाद वह युवक बुरी तरह से घायल हो गया. हैरानी
वाली बात ये है कि ये सारा कांड उस युवक के मोबाइल में कैद हो गया. जिसका
विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस विडियो में एक युवक मेट्रो
की लाइन के पास सेल्फी ले रहा था. तभी उसके दोस्तों ने उसको वहां से हटने
को कहा. लेकिन, स्शक्क्स ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया और पीछे खिसकने
के चक्कर में वह ट्रेन की चपेट में बुरी तरह आ गया. एक रिपोर्ट के अनुसार
फिलहाल वह युवक बुरी तरह से घायल है और उसको हैदराबाद के ही एक अस्पताल में
भर्ती करवाया गया है. वहीँ डॉक्टर्स के अनुसार इस युवक की हालत अभी भी
गंभीर है.
इसके इलावा हम आपको बता दें कि बीते साल यानि साल 2017 को भी एक ऐसा ही
मामला सामने आया था. जहाँ दो दोस्त हैदराबाद की रेलवे लाइन्स पर सेल्फी ले
रहे थे और तभी वहां से ट्रेन ने उनको अपनी चपेट में ले लिया. उनमे से एक
युवक मौके पर मर गया जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया था. ऐसे में युवायों
को सेल्फी के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है क्यूंकि आपकी जरा सी
लापरवाही आपको मौत के कुएं में धकेल सकती है.