अंबानी कि शादी में जब महज 50 रूपए के लिए राखी सांवत ने किया था ये काम,तो आंखे फटी रह गयी सबकी

 Rakhi Sangh 

बॉलीवुड की जानी-मानी ड्रामा क्वीन के नाम जाने जाने वाली राखी सांवत हमेशा से ही सुर्खियों में रही हैं। बॉलीवुड में अपना आइटम गानों से पहचान बनाने वाली राखी सावंत अक्सर आपने देखा होगा कि वह अपने बयानों के चलते चर्चा में हमेशा ही बनी रहती हैं।
Rakhi Sangh
वहीं राखी सावंत को आज के वक्त में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो नहीं जनता होगा। राखी अपनी जुबान पर जरा भी काबू ना रखने के कारण जिसके चलते वह कहीं भी कुछ भी अक्सर बोल ही दिया करती हैं। जिसके चलते वह कहीं भी कभी भी बिना कुछ भी सोचे समझे बोल देती हैं।
Rakhi Sangh
अपनी अजीबोगरीब हरकतों से लोगों की सुर्खियां बटोरने वाली राखी सांवत के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहुत तहलका मचा दिया है जिसको देखने के बाद सबकी आंखे फटी की फटी रह गई। वायरल हो रहे इस वीडियो को अभी तक लाखों से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।
Rakhi Sangh
 इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी भारी मात्रा दे रहे हैं। वायरल इस वीडियो में राखी के बचपन से कुछ कुछ हैरान कर देने वाली बातों का भी खुलासा किया गया है जिससे आप बेखाबर होंगे। अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाली यह ड्रामा क्वीन जब महज 10 साल की थी तो उन्हें देश के सबसे अमीर परिवार के घर में वेटर का काम करना पड़ा था।
Rakhi Sangh
राखी सावंत आज के समय में भले ही आलीशान घर में रहती हो लेकिन जब वह छोटी थी तो उनका परिवार बहुत गरीब था। आपको बता दें कि अनिल अंबानी की शादी टीना अंबानी से हो रही थी तो शादी में आइटम गर्ल राखी सावंत ही थी जोकि लोगों को खाना परोस रही थी।
Rakhi Sangh
राखी ने परिवार के दबाव मेंं आकार यह काम किया था ताकि वह आपने घर को चला सकें। जिसके बाद राखी रात भर खूब रोई भी थी। और हैरानी करने वाली बात तो यह हुई कि राखी को इस काम के लिए सिर्फ 50 रुपए दिए थे।
Rakhi Sangh