बॉलीवुड की जानी-मानी ड्रामा क्वीन के नाम
जाने जाने वाली राखी सांवत हमेशा से ही सुर्खियों में रही हैं। बॉलीवुड
में अपना आइटम गानों से पहचान बनाने वाली राखी सावंत अक्सर आपने देखा होगा
कि वह अपने बयानों के चलते चर्चा में हमेशा ही बनी रहती हैं।
वहीं
राखी सावंत को आज के वक्त में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो नहीं जनता
होगा। राखी अपनी जुबान पर जरा भी काबू ना रखने के कारण जिसके चलते वह कहीं
भी कुछ भी अक्सर बोल ही दिया करती हैं। जिसके चलते वह कहीं भी कभी भी बिना
कुछ भी सोचे समझे बोल देती हैं।
अपनी
अजीबोगरीब हरकतों से लोगों की सुर्खियां बटोरने वाली राखी सांवत के एक
वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहुत तहलका मचा दिया है जिसको देखने के बाद सबकी
आंखे फटी की फटी रह गई। वायरल हो रहे इस वीडियो को अभी तक लाखों से भी
ज्यादा लोग देख चुके हैं।
इस
पर अपनी प्रतिक्रिया भी भारी मात्रा दे रहे हैं। वायरल इस वीडियो में राखी
के बचपन से कुछ कुछ हैरान कर देने वाली बातों का भी खुलासा किया गया है
जिससे आप बेखाबर होंगे। अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाली यह ड्रामा क्वीन
जब महज 10 साल की थी तो उन्हें देश के सबसे अमीर परिवार के घर में वेटर का
काम करना पड़ा था।
राखी
सावंत आज के समय में भले ही आलीशान घर में रहती हो लेकिन जब वह छोटी थी तो
उनका परिवार बहुत गरीब था। आपको बता दें कि अनिल अंबानी की शादी टीना
अंबानी से हो रही थी तो शादी में आइटम गर्ल राखी सावंत ही थी जोकि लोगों को
खाना परोस रही थी।
राखी
ने परिवार के दबाव मेंं आकार यह काम किया था ताकि वह आपने घर को चला सकें।
जिसके बाद राखी रात भर खूब रोई भी थी। और हैरानी करने वाली बात तो यह हुई
कि राखी को इस काम के लिए सिर्फ 50 रुपए दिए थे।