एक्ट्रेस आलिया भट्ट के हैंडसम हंक भाई को देख भूल जाएंगे आप बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार की बॉडी

 

बॉलीवुड की मशहूर और सबसे चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट को भला कौन नहीं जानता होगा। बहुत ही कम वक्त में आलिया ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। आलिया ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में आयी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर ‘ से की थी। इसके बाद तो आलिया ने इंडस्ट्री को कई सुपर हिट फिल्में दी है। यो तो हम सब को मालूम है कि आलिया भट्ट मशहूर फिल्म निर्माता, निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर महेश भट्ट की बेटी है। आलिया, महेश भट्ट की दूसरी पत्नी सोनी राजदान से हैं। महेश भट्ट और सोनी राजदान की दो बेटियां हैं, आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट । वहीं महेश भट्ट की पहली पत्नी की बात करें तो उन्होंने किरण भट्ट से शादी की थी, जिनसे महेश भट्ट के दो बच्चे हैं पूजा भट्ट और राहुल भट्ट।

आलिया भट्ट और पूजा भट्ट के बारे में तो आप जानते ही हैं, लेकिन क्या आपको आलिया भट्ट के भाई राहुल भट्ट के बारे में मालूम है, कि क्यों राहुल फिल्म इंडस्ट्री से इतने दूर हैं। दरअसल राहुल भट्ट फिल्मी चकाचौंध से दूर ही रहना पसंद करते हैं। शायद यही वजह है कि राहुल को बहुत कम लोग ही जानते हैं। लेकिन हम आपको बताएंगे कि राहुल भट्ट को क्या पसंद है और वो क्या करते हैं। राहुल भट्ट भले ही कैमरे से दूर रहते हों, लेकिन उनका लुक किसी बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं हैं। राहुल भट्ट की फिटनेस के आगे तो बॉलीवुड के बड़े- बड़े एक्टर भी फेल हैं।

 

हैंडसम हंक राहुल भट्ट को फिल्मों में काम करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। मुंबई में राहुल का खुद का जिम है, जहां वो ट्रेनिंग भी देते हैं। यानी कि राहुल एक फिटनेस ट्रेनर हैं। राहुल भट्ट ने खुद अपनी भी बॉडी इतनी जबरदस्त बना रखी है, कि उन्हें पहली बार देखने वाला शख्स दुबारा पीछे मुड़कर जो जरूर देखता है। राहुल की बॉडी देखकर आप सलमान खान की बॉडी भी भूल जाएंगे। वे जिम में सुबह आठ बजे आ जाते हैं और शाम तक काम करते हैं। साथ ही दोपहर को 12 बजे वे खुद भी जिम में एक्सरसाइज करते हैं और यही वजह है कि राहुल की पर्सनेलिटी इतनी आकर्षक है।

राहुल भट्ट का जन्म 24 जनवरी 1982 को मुंबई में हुआ था। 25 साल के राहुल को उनका होम बैनर ‘विशेष फिल्म्स’ फिल्म ‘सुसाइड बॉम्बर’ के जरिए बॉलीवुड में लॉन्च करने की योजना बना रहा था, लेकिन बाद में ये योजना किन्हीं कारणों से टाल दी गई। इसके बाद वह कलर्स के बहुचर्चित और बहुविवादित शो शो बिग बॉस में नजर आये।  हालांकि वह बिगबॉस के घर में सर्फ पांच हफ्ते ही टिक पाये।  उन्होंने घर से बेदखल होने के बाद शो को स्क्रिप्टड तक कहा डाला था।
महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट का नाम तब सुर्खियों में आया, जब मुंबई हमले के आरोपी डेविड हेडली ने खुलासा किया है कि उसने राहुल भट्ट को हमले से एक दिन पहले ही 26 नवंबर को दक्षिण मुंबई न जाने की सलाह दी थी। उसने यह भी बताया कि मुंबई हमलों के दूसरे आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा बॉलीवुड में हाथ अजमाना चाहता था और उसकी इच्छा राहुल को लेकर फिल्म बनाने की थी, पर लश्कर-ए-तैबा इसके खिलाफ था इसलिए वह ऐसा नहीं कर सका।