इस एक्ट्रैस ने खुलेआम बताया यौन शोषण का दर्द, कहा- फोटोशूट में मेरे साथ बहुत कुछ हुआ

kate upton accuses fashion designer paul marciano for sexual harassment 

हॉलीवुड में लंबे समय से 'Metoo' की मुहिम छिड़ी हुई है जिसके तहत कई नायिकाएं और मॉडल अपने साथ हुए यौन शोषण की घटनाओं को खुल कर बता रही हैं।
PunjabKesari
इस कड़ी में एक कदम आगे बढ़ते हुए 25 साल की सुपरमॉडल केट अप्टॉन ने अपने साथ हुए यौन शोषण की बात को सामने रखा है।
PunjabKesari
केट ने विश्वप्रसिद्ध फैशन ब्रांड 'Guess' के क्रिएटिव निदेशक पॉल मार्सियानो का नाम लेते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि पॉल ने उनके साथ यौन दुर्व्यवहार किया था।
PunjabKesari
केट के अनुसार वो उनकी मॉडलिंग के दिनों के शुरुआती दिन थे और पॉल एक वरिष्ठ पद पर थे, फिर भी उन्होंने मेरे साथ ऐसा किया।
PunjabKesari
केट ने बेहद डिटेल में जाते हुए बताया कि वो मेरे पैरों, वक्षस्थल को छूते रहे और मुझे कहते रहे कि वो ऐसा कर रहे हैं क्योंकि वो ज़रुरी है।
PunjabKesari
केट के अनुसार वो उस वक़्त कमरे में अकेले थे और इस बारे में वो काम छिन जाने के डर से कभी किसी को बता नहीं पाई।