गर्लफ्रेंड की खातिर काटा अपने ही बाप का गला, जानिए क्या थी प्रेमिका की डिमांड

 

आप लोगो ने वो कहावत तो सुनी ही होगी ‘प्यार और जंग में सबकुछ जायज हैं’ लेकिन ये सिर्फ एक कहावत हैं. इसका मतलब ये नहीं कि आप इसे  सच में सीरियस लेकर अपनी सारी हदें पार कर दे. लेकिन मीरट के रहने वाले तरुण पाल को शायद ये बात समझ नहीं आई और उसने अपने प्यार की खातिर अपने ही बाप का गला काट दिया.
जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय तरुण पाल एक लड़की से बेहद प्यार करता था. ये लड़की तरुण की गर्लफ्रेंड तो बन गई लेकिन उसने शादी के लिए एक शर्त रखी कि वो तरुण से तभी शादी करेगी जब उसकी सरकारी नौकरी लगेगी. अपनी गर्लफ्रेंड की शर्त पूरी करने के लिए तरुण ने 2016 में CRPF (सेंट्रल रिजर्व पुलिस फ़ोर्स) की एग्जाम भी दी थी. इस परीक्षा में तरुण ने लिखित एग्जाम भी क्लियर कर ली थी लेकिन मेडिकल राउंड में वो रह गया और पास ना हो सका. हालाँकि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को CRPF एग्जाम पास करने का झूठा दिलासा दिया. लेकिन हर झूठ की तरह तरुण का ये झूठ भी जल्द पकड़ा गया. इसके बाद तरुण की गर्लफ्रेंड ने उसे लास्ट चांस दिया कि या तो वो सरकारी नौकरी करे या फिर मुझे हमेशा के लिए भूल जाए.
गर्लफ्रेंड के द्वारा लगातार सरकारी नौकरी का प्रेशर होने की वजह से तरुण ने एक बहुत ही घटिया चाल दिमाग में सोची. दरअसल तरुण के पिता चन्द्र पाल (57) पोस्ट ऑफिस विभाग में सरकारी नौकरी करते थे. इसलिए तरुण ने अपने ही पिता को मारने का प्लान बनाया ताकि उनकी सरकारी नौकरी उसे मिल सके. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सेंट्रल गवर्नमेंट और स्टेट गवर्नमेंट में यदि किसी व्यक्ति की सर्विस के दौरान मौत हो जाती हैं या तबियत ज्यादा खराब की वजह से वो जल्दी रिटायरमेंट लेता हैं तो ये सरकारी नौकरी उनके परिवार के किसी सदस्य को मिल सकती हैं. इसी बात को आधार बना कर तरुण ने अपने ही पिता को मारने का प्लान बनाया ताकि सरकारी नौकरी मिलने पर वो अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर सके.
अपने इस प्लान को अंजाम देने के लिए तरुण ने पिता को खेत में फसलों को देखने के लिए भेजा और वहां अपने दोस्त संजय कुमार (21) की मदद से पिता का गला काट दिया. पिता की हत्या के बाद ये दोनों वहां से भाग गए. इसके बाद जब खेत के आसपास के लोगो ने बॉडी देखी तो पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने जब तरुण से पूछताछ की तो उसका व्यवहार काफी अजीब लग रहा था जिससे पुलिस को उस पर शक हो गया. जब तरुण से सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने पिता की हत्या का जुर्म कबुल लिया. पुलिस को तरुण के पास से CRPF यूनिफार्म, एक बेज, दो टोपियाँ, पिस्तौलदान, एक आईडी और हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार प्राप्त हुआ हैं. ये सभी साबूत तरुण को सलाखों के पीछे पहुँचाने के लिए काफी हैं.