अापने मुर्गी काे अंडे देते हुए सुना हाेगा, क्या अापने एक लड़के काे
अंडे देते हुए सुना हैं। शायद सुन कर अापकाे हैरानी हाे रही हाेगी, पर ये
सच हैं। यह मामला इंडोनेशिया के दक्षिण में स्थित सुलावेसी राज्य के गोवा
में रहने वाले 14 वर्षीय अकमल का है। यह लड़का अंडे दे रहा हैं अौर अब तक
20 अंडे दे चुका हैं।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह लड़का साल 2015 से अंडे दे रहा
है। पहले तो डाक्टरों को इस बात पर भरोसा नहीं हुआ। परंतु जब सोमवार को
अकमल ने डाक्टरों के सामने 2 अंडे दिए तो वह हैरान रह गए। ताे वहींं,
डाक्टरों का कहना हैं, कि मनुष्यों के लिए अंडे देना असंभव है, विशेष रूप
से पाचन तंत्र में। स्थानीय स्येच युसुफ अस्पताल के डाक्टरों के एक दल ने
इन अंडों का परीक्षण किया हैं। उन्हाेंने बताया कि यह मुर्गी के ही अंडे
हैं। डाक्टरों ने कहा कि हाे सकता हैं, कि इन अंडों को जानबूझकर लड़के के
अंदर डाला जा रहा है। स्थानीय मीडिया डेटिक ने अस्पताल के प्रवक्ता मोहम्मद
तस्लीम के हवाले से लिखा हैं, कि हमारा संदेह है, कि इन अंडों को जानबूझ
कर उसके अंदर डाला गया। मोहम्मद ने कहा कि हमने अकमल को एक सप्ताह के लिए
निगरानी में रखा गया है।
दूसरी तरफ अकमल के पिता रुस्ली ने कहा कि उसने कभी भी पूरा अंडा नहीं
खाया और न ही इस मामले में कोई काला जादू है। उन्हाेंने बताया कि 2 साल में
उसने 18 अंडे दिए और 2 आज, यानी उसने कुल 20 अंडे दिए हैं। जब पहला अंडा
फोड़ा था, तो यह भीतर से पूरा पीला था। एक माह बाद जब दूसरा अंडा फोड़ा, तो
इसके भीतर पूरा हिस्सा सफेद था, पीला नहीं। मैं अपने गांव का इमाम हूं और
यहां पर कोई वूडू (काला जादू) नहीं है। मुझे अपने खुदा पर ऐतबार है।