डायरैक्टर विक्रम भट्ट की बेटी पढ़ाई छोड़ कर रही ये काम, जानकर होंगे हैरान

vikram bhatt daughter krishna leave studies after 12th 

बॉलीवुड के डायरैक्टर विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा के बारे में कम ही लोग जानते हैं। विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा ने 12th के बाद ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी। कृष्णा के मुताबिक, मेरे पापा हमेशा मुझसे कहते थे अगर तुम्हें डिसाइड टारगेट की तरफ ही जाना है तो फिर ये पढ़ाई क्यों? मैं शुरू से डायरैक्टर बनना चाहती थी। ऐसे में जब मैं 9th क्लास में थी तभी मेरे पापा मुझे पढ़ाई छोड़ने के लिए फोर्स करने लगे थे। 
PunjabKesari
कृष्णा के मुताबिक, पापा के प्रेशर के बावजूद मेरी मां हमेशा मुझे पढ़ाई कंटीन्यू करने के लिए कहती थी। मम्मी अक्सर पापा से कहती थी कि उसे पढ़ाई करने दो वरना लोग उस पर अनपढ़ का टैग लगा देंगे।
PunjabKesari
जबकि मेरे पापा चाहते थे कि मैं स्कूल छोड़कर उनके साथ काम करूं। अनफॉर्च्युनेटली, 10th क्लास में मैंने अच्छा स्कोर कर लिया और सोचा कि अब 12th क्लास तक की पढ़ाई पूरी करूंगी।
PunjabKesari

PunjabKesari
PunjabKesari